मानवता की मिशाल पेश कर रही गौसेविका अमिता सेवा कार्यों के साथ मनाया जन्मदिवस किया रक्तदान

मानवता की मिशाल पेश कर रही गौसेविका अमिता सेवा कार्यों के साथ मनाया जन्मदिवस किया रक्तदान
कटनी -जँहा आम व्यक्ति जन्मदिन, सालगिरह या अन्य शुभ अवसर पर चौपाटी, रेस्टोरेंट,मॉल इत्यादि मे पैसे खर्च करना पसंद करते है वंहा पशु प्रेमी सेन समाज विकास संगठन युवा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष और गौ रच्छा कमांडो फोर्स जिला अध्यक्ष अमिता श्रीवास ने रक्तदान कर मनाया अपना जन्म दिवस साथ ही पशु प्रेमियों को रक्तदान करने के लिए किया प्रेरित जिसमे सुरेंद्र कुशवाहा,ए एस भदौरिया सहित पशु प्रेमियों ने जरुरत मंदो को किया रक्तदान।अमिता ने बताया हम सभी पशु प्रेमी अपने जन्म दिवस को एक अलग ही अंदाज में मनाते हैं जिसमे गौ माताओ के लिए भंडारे का आयोजन, जरूरतमंद लोगों को कपड़े अन्य वस्तुएं दान देना, सड़क दुर्घटना पर घायल हुए बेजुबान पशु पक्षियों के उपचार की सामग्री दान करना या वानर राज को भोजन वितरित करना इत्यादि तरीकों से मनाते हैं। और रक्तदान को बताया जीवनदान अमिता ने कहा – जीते जी रक्तदान करें और मरने के बाद अंगदान कर मरते हुए को जीवनदान करें। यही सच्ची सेवा है