कटनी । ब्रेकिंग -एन क़े जे थाना क्षेत्र क़े ग्राम जुहला जुहली मे कुएँ मे किसी गैस रिसाव क़ो लेकर हड़कंप मच गया जानकारी क़े अनुसार ग्रामीणों क़ो अचानक कुएँ से किसी चीज की गंध सी आने लगी थी जिसके बाद ये खबर जंगल मे आग की तरह पुरे क्षेत्र मे फेल गई घटना की जानकारी एन क़े जे पुलिस क़ो लगते ही मोके पर पहुँच गयीं ओर भीड़ क़ो कण्ट्रोल करने का काम किया दमकल वाहन दस्ता भी मोके पर पहुंच गया ओर एक्सपर्ट भी मोके पर पहुँच कर मामले की जांच कर रहेl