जबलपुर। कर्मयोगी पं. सत्येन्द्र पाठक की स्मृति में नि:शुल्क ऑस्टियोपैथी शिविर का शुभारंभ, तीन दिवसीय शिविर के पहले दिन दो सौ से अधिक मरीजों ने कराया इलाज, जोधपुर के प्रसिद्ध डॉ. नंदकिशोर पाराशर ने शुरू किया निःशुल्क इलाज, जैन संत मुनि श्री निरंजन सागर जी महाराज ने भी लिया शिविर का लाभ।
पूर्व मंत्री एवं विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक के द्वारा आज दद्दा परिसर, मदन महल, जबलपुर में अपने पूज्य पिताजी कर्मयोगी पं.सत्येन्द्र पाठक जी की स्मृति में आयोजित नि:शुल्क ऑस्टियोपैथी शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया।
इसके साथ ही शिविर के दौरान सांवरलाल आस्टियोपैथिक सेंटर, जोधपुर (राजस्थान) के सुप्रसिद्ध आस्टियोपैथ एवं आयुर्वेद रत्न डॉ. नंदकिशोर पाराशर द्वारा शिविर में आए मरीजों का निःशुल्क परीक्षण व इलाज शुरू किया गया। 20 सितंबर से 22 सितंबर तक तीन दिवसीय इस शिविर के पहले दिन आज लगभग दो सौ से अधिक मरीजों ने अपना परीक्षण व इलाज कराया।
इस दौरान अपने मंडल के साथ जबलपुर पधारे जैन संत मुनि श्री निरंजन सागर जी महाराज ने भी शिविर का लाभ लिया । शिविर के शुभारंभ अवसर पर डॉ नंदकिशोर परासर, जबलपुर सांसद आशीष दुबे, विधायक अशोक रोहाणी, विधायक इंदु तिवारी, विधायक नीरज सिंह समेत अन्य गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।