Latest

जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक का विदेशी दौरा सुर्ख़ियों में: बिना अनुमति न्यूजीलैंड की सैर करने पर उठे रहे सवाल

कटनी(YASH BHARAT.COM)। जिला चिकित्सालय में इन दिनों मरीजों के इलाज से ज्यादा एक वरिष्ठ चिकित्सक का विदेशी दौरा सुर्खियों में है। चर्चा है कि अस्पताल के एक रसूखदार वरिष्ठ डॉक्टर नए साल का जश्न मनाने अपनी डॉक्टर पत्नी के साथ न्यूजीलैंड गए थे। इस यात्रा को लेकर विभाग में सुगबुगाहट इसलिए तेज है क्योंकि बताया जा रहा है कि इसके लिए शासन या विभाग से अनिवार्य अनुमति (Foreign Visit Permission) नहीं ली गई थी।

नियमों को ताक पर रखने का आरोप

सरकारी सेवा नियमों के अनुसार, किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी को विदेश यात्रा पर जाने से पहले अपने विभाग प्रमुख या शासन से लिखित अनुमति लेना आवश्यक होता है। सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टर साहब ने अपनी छुट्टी तो मंजूर करवाई थी, लेकिन विदेशी दौरे की जानकारी गोपनीय रखी।

अस्पताल में ‘मौन’ का माहौल

मामला रसूखदार डॉक्टर से जुड़ा होने के कारण अस्पताल के अन्य कर्मचारी और साथी डॉक्टर दबी जुबान में ही इस पर चर्चा कर रहे हैं। वरिष्ठता का दबदबा ऐसा है कि कोई भी खुलकर सामने आने को तैयार नहीं है। हालांकि, अस्पताल के गलियारों में यह चर्चा आम है कि जब आम कर्मचारियों के छोटे-छोटे कामों के लिए नियमों का हवाला दिया जाता है, तो इतने बड़े पद पर बैठे जिम्मेदार अधिकारी ने नियमों की अनदेखी कैसे कर दी?

Back to top button