
कटनी। सन 2010 के पहले जिले भर में हुई जमीनों की अदला-बदली के मामलों की जांच करायी जायेगी और विसंगतियां पाये जााने पर उचित कार्यवाही की जायेगी। नवागत कलेक्टर दिलीप कुमार यादव पदभार संभालने के बाद आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि ढीमरखेड़ा क्षेत्र के गांव में भीषण बारिश से बाढ़ के कारण हुई तबाही के बाद उन्होंने मौके का निरीक्षण कर टीम बनाकर पीडि़तों को राहत दी है। बाढ पीडि़तों को राशन और सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं।
उन्होंने कहा कि पदभार संभालने के साथ ही उन्हें ढीमरखेड़ा क्षेत्र के बाढ़ पीडितों की एक महत्तपूर्ण जिम्मेदारी का सामना करना पड़ा लेकिन कटनी जिले में मिल-जुल कर कार्य को गति प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि शिक्षा तथा स्वास्थ्य पर उनका विशेष फोकस रहेगा। स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग के बाद उनको अलर्ट किया जायेगा। शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को समय पर मिले तथा शिक्षा के क्षेत्र को भी प्राथमिकता दी जायेगी।
कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि एक माह के भीतर कटनी जिले की भौगोलिक स्थिति को समझकर विकास और अलग हटकर कुछ करने की तैयारी की जायेगी। विगत 2010 में कटनी जिले में जमीनों की अदला बदली के सवाल पर उनका कहना था कि बाढ़ पीडि़तों की समस्या से निपटने के बाद इस दिशा में कार्य किया जायेगा जांच मेंं विसंगतियां पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि जमीनों के मामले कटनी जिले में ही नहीं अपितु समूचे प्रदेश में यही स्थिति है। कलेक्टर श्री यादव का कहना था कि शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांन्वित करने संबंधित विभागवार बैठक आयोजित कर दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं।