Latest

पुलिस विभाग में हड़कंप: SP का चाबुक चला, दो दरोगा सस्पेंड, एक पर FIR तय

पुलिस विभाग में हड़कंप: SP का चाबुक चला, दो दरोगा सस्पेंड, एक पर FIR तय

हरदोई। पुलिस विभाग में हड़कंप: SP का चाबुक चला, दो दरोगा सस्पेंड, एक पर FIR तय। जिले के एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो दरोगाओं को निलंबित कर दिया है। वहीं एक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश भी दिए हैं। साथ ही कासिमपुर थानाध्यक्ष की भूमिका को लेकर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

पोर्टल पर गलत आख्या अपलोड

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना कासिमपुर में तैScreenshot 20250613 161657 Chromeनात उपनिरीक्षक उत्तम कुमार को बिना जांच किए आईजीआरएस पोर्टल पर गलत आख्या अपलोड करने के गंभीर आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक द्वारा आईजीआरएस के माध्यम से भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर की गई है।

विभागीय जांच के निर्देश जारी

वहीं, थानाध्यक्ष कासिमपुर की ओर से आख्या का समुचित अवलोकन न करने के चलते विभागीय जांच के निर्देश जारी किए गए हैं। इस मामले की जांच सीओ बघौली को सौंपी गई है, जिन्हें 7 दिनों के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।

दरोगा अरविंद सिंह यादव निलंबित

दूसरी ओर, थाना अतरौली में तैनात दरोगा अरविंद सिंह यादव को एक चार्जशीट दाखिल करने के एवज में वादी से रुपये मांगने के गंभीर आरोप में निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच सीओ सण्डीला द्वारा की गई थी, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर न केवल निलंबन की कार्रवाई की गई, बल्कि आरोपी दरोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।हरदोई पुलिस प्रशासन की यह कार्रवाई जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Back to top button