युवती की मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या
युवती की मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या

सतना। एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने गंभीर खुलासा करते हुए महिला मित्र को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक डी.पी. सिंह चौहान के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में की गई।
मर्ग जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सामने आया कि मृतक की महिला मित्र वैशाली मिश्रा (उम्र 27 वर्ष), निवासी मास्टर प्लान, से पिछले एक वर्ष से घनिष्ठ संबंध थे। वैशाली द्वारा मृतक पर पत्नी व बच्चों को छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था। वह मृतक को धमकाती थी कि यदि वह उसके साथ नहीं रहा तो संबंधों की जानकारी सार्वजनिक कर देगी।
मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या
लगातार मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर दुष्यंत सिंह ने आत्महत्या कर ली। जांच में अपराध प्रमाणित पाए जाने पर आरोपिया वैशाली मिश्रा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 420/25, धारा 108 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया गया तथा उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 16 जून 2025 को दुष्यंत सिंह पिता स्व. अनिल सिंह (उम्र 35 वर्ष), निवासी मास्टर प्लान, थाना सिविल लाइन, ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मर्ग क्रमांक 52/25 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी।