katniमध्यप्रदेश

किसान की झोपड़ी और खेत मे रखी धान में अज्ञात कारणों से लगी आग एक की मौत महिला की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में इलाज जारी

किसान की झोपड़ी और खेत मे रखी धान में अज्ञात कारणों से लगी आग एक की मौत महिला की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में इलाज जार

कटनी। जिले की सीमा से सटे शाहनगर पन्ना के बिहरिया गाँव मे खेत मे बनी झोपड़ी और यहां रखी कटाई के बाद रखी धान में अज्ञात कारणों सेआग लग गई। इस घटना में झोपड़ी में मौजूद दिव्यांग श्यामले आदिवासी और सिया बाई आदिवासी गंभीर रूप से झुलस गई जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती किया गया था। इस दैरान इलाजरत स्यामलें आदिवासी की मौत हो गई वही महिला सियाबाई का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

Back to top button