Latestमध्यप्रदेश

कुएं में जहरीली गैस के की चपेट में आने से किसान की मौत

कटनी। कटनी जिले की बरही तहसील के इटौरा गांव के एक कुएं में जहरीली गैस के रिसाव के चपेट में आने से किसान की मौत हो गई है। बताया गया कि राकेश सिंह पिता हनुमान सिंह (40) के खेत में पुराना कुआं स्थित है। कुएं में पानी न होने के कारण उन्होंने बोर करवाया हुआ था। रविवार सुबह वे कुएं के अंदर उतरकर बोर में पाइपलाइन लगा रहे थे।

तभी जहरीली गैस का रिसाव होने लगा। कुछ ही देर में वह बेहोश होने लगे तो कुएं के ऊपर आने का प्रयास किया। कुछ दूर ऊपर चढ़े लेकिन बेहोश होकर नीचे गिए गए। इसी बीच ग्रामीण चेहरे पर कपड़ा बांधकर नीचे उतरे और राकेश सिंह को बाहर निकला। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। कुएं के आसपास जाने से ग्रामीणों को मना किया गया है। मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच की जा रही है।

Back to top button