katniमध्यप्रदेश
काशी बनारस से आए हाफ़िज़ सहाब की सब-ए-कद्र के बाद दी गई विदाई

काशी बनारस से आए हाफ़िज़ सहाब की सब-ए-कद्र के बाद दी गई विदा
कटनी- पाक माह रमजान पर काशी बनारस से कटनी पधारे हाफ़िज़ जामिया हमीदिया राजविया हथिय मदनपुरा उत्तर प्रदेश से आए जिन्होंने कुरान से तरावी मुक्कमल करायी उसके बाद उनकी सब-ए-कद्र के बाद तीलावट के साथ विदाई दी गई शहर के सभी मस्जिदों में शब् ए कड्र् की नमाजे तीलावट की गई जो कि रमजान माह के 26 वे रोजा के बाद पड़ता है विदाई के मौके पर हाफिज अकरम जाहिर वसीम अकरम हांजी नसीम अख्तर समसुद्दीन गुलाम ख्वाजा नियाजी साजिद सिराजुद्दीन नाजु अकरम समसुद्दीन तवार हाजी गुड्डू अजहरुद्दीन अज्जू भाई नसीरुद्दीन नसीम मोहम्मद फिरोज मोइनुद्दीन भाई की मौजूदगी रहीं







