Styleफिटनेस फंडा

Face के फीचर्स को इन तरीकों से हाइलाइट

Beauty desk . मेकअप में हाइलाइटर लगाना यानी कि चेहरे में कलर बूस्टर ऐड करने के साथ ही फेस शेप को हाइलाइट करना है। इसे कैसे लगाएं, गलती हो जाने पर कैसे करें ठीक, इन बातों के बारे में भी जानना जरूरी है।

1. क्यों ज़रूरी है हाइलाइटर

हाइलाइटर का इस्तेमाल नाक, गला, होंठ और गालों पर किया जाता है, जिससे चेहरे पर निखार आ जाता है साथ ही इसके फीचर भी हाइलाइट हो जाते हैं। इसे ब्रश या स्पॉन्ज से लगाएं। पतले चेहरे को मोटा और मोटे को पतला दिखाने के आजकल चेहरे के कुछ हिस्सों को हाइलाइट करने का चलन है।

2. ब्लश से पहले

हाइलाइटर सिर्फ चीकबोन्स या फिर जॉलाइन को ही डिफाइन करने के लिए नहीं होता है। आप ब्लश के नीचे भी इसे यूज़ कर सकती हैं। पहले हाइलाइटर लगाकर उसके ऊपर ब्लश अप्लाई करें। इससे चेहरे पर ज़्यादा ग्लो आएगा।

3. होंठों पर भी आएगा काम

होंठों के बिल्कुल बीच हल्का-सा हाइलाइटर लगाकर लिपस्टिक या फिर लिप ग्लॉस लगाएं। इससे न सिर्फ वह ज़्यादा समय तक टिकी रहेगी, बल्कि इससे आपके होंठ भी खूबसूरत लगेंगे।

4. क्यूपिड बो को करें हाइलाइट

अगर आपके लिप्स की शेप क्यूपिड बो है तो उन्हें अच्छी तरह हाइलाइट करें।

5. करें इस्तेमाल ऐसे

हाइलाइटर को आईशैडो की तरह लगाकर आंखों को शिमरी लुक मिलेगा। आंखों पर मेकअप करने से पहले हल्का हाइलाइटर लगाएं और फिर आइलाइनर और काजल लगाएं।

होंठों के बिल्कुल बीच हल्का-सा हाइलाइटर लगाकर लिपस्टिक या फिर लिप ग्लॉस लगाएं। इससे न सिर्फ वह ज़्यादा समय तक टिकी रहेगी, बल्कि इससे आपके होंठ भी खूबसूरत लगेंगे।

4. क्यूपिड बो को करें हाइलाइट

अगर आपके लिप्स की शेप क्यूपिड बो है तो उन्हें अच्छी तरह हाइलाइट करें।

5. करें इस्तेमाल ऐसे

हाइलाइटर को आईशैडो की तरह लगाकर आंखों को शिमरी लुक मिलेगा। आंखों पर मेकअप करने से पहले हल्का हाइलाइटर लगाएं और फिर आइलाइनर और काजल लगाएं।

 

 

Leave a Reply

Back to top button