katniमध्यप्रदेश

शासकीय कन्या महाविद्यालय में भारतीय संस्कृति का झरोखा शीर्षक के अंतर्गत प्रदर्शनी का आयोजन

शासकीय कन्या महाविद्यालय में भारतीय संस्कृति का झरोखा शीर्षक के अंतर्गत प्रदर्शनी का आयोज

कटनी-भारतीय संस्कृति का झरोखा: शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी में प्रदर्शनी का आयोजन शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी में भारतीय संस्कृति का झरोखा शीर्षक के अंतर्गत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में महाविद्यालय की छात्राओं ने अपने हस्तनिर्मित उत्पादों को स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शित किया। प्रदर्शनी का थीम “वोकल फॉर लोकल” रहा, जिसमें स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन दिया गया। छात्राओं ने दीपावली के अवसर पर सजावटी सामग्री, कलात्मक दीये, पेंटिंग्स, झूमर, झालर, और विभिन्न क्राफ्ट आइटम्स प्रस्तुत किए, जो उनकी रचनात्मकता और उद्यमशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने उपस्थित छात्राओं और स्टाफ को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और स्थानीय उत्पादों को खरीदने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर हम अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के साथ-साथ स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को भी सशक्त बना सकते हैं।
इस आयोजन में समिति की संयोजक डॉ. विमला मिंज, सह-संयोजक डॉ. अपर्णा मिश्रा, समिति सदस्य श्रीमती बंदना मिश्रा, डॉ. प्रतिमा सिंह, श्रीमती रिचा पाण्डेय, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, डॉ. रीना मिश्रा, डॉ. श्रद्धा वर्मा, डॉ. संजयकांत भारद्वाज, श्री आंजनेय तिवारी, और श्रीमती प्रियंका सोनी का विशेष सहयोग रहा। इसके अतिरिक्त, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. साधना जैन, डॉ. अमिताभ पाण्डेय, श्री के.जे. सिन्हा, डॉ. आर.के. गुप्ता, डॉ. वीणा सिंह, डॉ. सुनील कुमार, श्री विनेश यादव, डॉ. रोशनी पाण्डेय, , श्री नागेन्‍द्र यादव, श्री पंकज सेन, डॉ. अशोक शर्मा, श्री भीम बर्मन, श्री प्रेमलाल कॉवरे, डॉ. फूलचंद कोरी, श्रीमती नम्रता निगम, श्री स्‍मृति दहायत, डॉ. सोनिया कश्‍यप, श्रीमती आरती वर्मा, श्रीमती श्‍वेता कोरी, श्रीमती देववती चक्रवर्ती, श्री विनीत सोनी, डॉ. रंजना वर्मा, श्रीमती सृष्टि श्राीवास्‍तव, श्रीमती रत्‍नेश कुशवाहा, डॉ. वंदना चौहान, डॉ अनिका वालिया, श्रीमती पूनम गर्ग, डॉ. मैत्रयी शुक्‍ला, श्रीमती मीनाक्षी वर्मा, डॉ. अशुतोष द्विवेदी, डॉ. अनिल द्विवेदी, डॉ. मदन सिंह मरावी, श्री इमरान मोहम्‍मद, सुश्री पूजा सिंह राजपूत , सुषमा वर्मा एवं छात्रओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और गरिमामय बनाया।
प्रदर्शनी में रचना नावानी, तनिषा सोनखरे, महिमा रजक, अदिति विश्वकर्मा, प्रकृति तिवारी, स्वाति मिश्रा, मनीषा अहिरवार, विनीता रेड्डी सहित अनेक छात्राओं ने अपने स्टॉल लगाए। यह आयोजन न केवल छात्राओं की प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मंच बना, बल्कि स्वदेशी उत्पादों और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Back to top button