वृत्त कटनी क्रमांक 1 में आबकारी विभाग की दबिश, 215 पाव देशी मदिरा एवं 25 पाव विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की जब्त

वृत्त कटनी क्रमांक 1 में आबकारी विभाग की दबिश, 215 पाव देशी मदिरा एवं 25 पाव विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की जब्
कटनी। जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण ,विक्रय एवं परिवहन पर रोक लगाए जाने कलेक्टर आशीष तिवारी द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही सतत् जारी है।
जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम ने बताया कि निर्देशों के अनुपालन में बीते मंगलवार की देर शाम वृत्त क्रमांक 1 के अंतर्गत झर्रा टिकुरिया, भट्टा मोहल्ला, बंगला लाइन एवं कैम्प में दबिश दी गई। दबिश की कार्यवाही में 215 पाव देशी मदिरा एवं 25 पाव विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की बरामद कर जब्त की गई।
कार्यवाही में म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 3 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 26 हजार रुपए है ।
कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी मंशा राम उइके के मार्गदर्शन में लगातार सभी वृत प्रभारियों के नेतृत्व में टीमों द्वारा सघन जांच की जा रही है और आगे भी ऐसी कार्यवाही जारी रहेंगी ।
इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सूर्यभान कोरी,मंशा राम उइके, प्रवीण रतन बरकड़े, आबकारी वृत कटनी क्रमांक 1 प्रभारी,आबकारी उप निरीक्षक केशव उइके , वृत क्रमांक 2 प्रभारी , आबकारी उपनिरीक्षक अतुल कुटार, आबकारी उपनिरिक्षक आंचल प्रजापति सहित अन्य आबकारी स्टाफ का योगदान रहा ।







