
रक्षाबंधन पर अदिति राव हैदरी जैसे झुमकों से पाएं रॉयल लुक, हर कोई पूछेगा स्टाइल का राज। इस साल 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. इस खास मौके के लिए अगर आपने आउटफिट डिसाइ़ड कर लिया है. लेकिन इयरिंग्स कैसे पहनें इसके लेकर कंफ्यूज हैं. तो हम आपके लिए अदिति राव हैदरी के कुछ झुमके डिजाइन दिखा रहे हैं, जिन्हें आप अपने राखी सूट के लिए ट्राई कर सकती हैं.
राखी पर अगर आप अपने लुक को इंहेंस करना चाहती हैं तो एक अच्छे और खूबसूरत इयरिंग्स जरूर पहनें. अगर आप अनारकली सूट पहन रही हैं तो अदिति राव हैदरी के इस एमराल्ड इयरिंग्स से आइडिया ले सकती हैं. ये लुक को काफी रॉयल बना देंगें.

अगर आपको हैवी इयरिंग्स पहनना पसंद हैं तो अदिति के ये इयरिंग्स एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें पर्ल और मोती का डिजाइन दिया हया है. ये आपके सिंपल से लुक को एक अलग ही लुक देंगे, जिसे देख हर कोई आपकी तारीफ करेगा.

जो लड़कियां अपना लुक सिंपल और सोबर रखना चाहती हैं वो अदिति की तरह ये झुमकी पहन सकती हैं. इसमें गोल्डन और ग्रीन कलर का कॉम्बिनेशन दिया गया है. इसे आप किसी भी कुर्ती के साथ वियर कर सकती हैं.

अगर आप कॉटन या चिकनकारी कुर्ती या सूट पहन रही हैं तो उसके लिए अदिति की ये झुमकी काफी बढ़िया लगेगीं. ये ऑक्सीडाइज्ड झुमकी ब्लैंक एंड व्हाइट कलर के आउटफिट के साथ काफी अच्छा कॉन्ट्रास्ट करेंगी.
कुंदन झुमके भी काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं और हमेशा ही ट्रेंड में रहते हैं. अदिति ने भी कुंदन इयरिंग्स पहनें है, जिसमें स्काई ब्लू स्टोन और व्हाइट पर्ल की कारीगीरी की गई है.

अदिति राव हैदरी ने ब्लैक ऑक्सीडाइज्ड झुमके पहनें है, जिसमें ग्रीन कलर के मोती भी लगाए गए हैं. ये झुमके हर तरह के आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं.