LatestEntertainmentFEATUREDमनोरंजनराष्ट्रीय

स्टार किड सैयारा पांडे की 5 फोटोज बनीं सोशल मीडिया की सेंसेशन, हर कोई कर रहा चर्चा

स्टार किड सैयारा पांडे की 5 फोटोज बनीं सोशल मीडिया की सेंसेशन, हर कोई कर रहा चर्चा

स्टार किड सैयारा पांडे की 5 फोटोज बनीं सोशल मीडिया की सेंसेशन, हर कोई कर रहा चर्चा। हाल ही में थियेटरों में यशराज बैनर की फिल्म रिलीज हुई है, जिसका नाम है सैयारा… इस फिल्म को दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है। खासतौर पर युवा वर्ग के लोगों को ये फिल्म बेहद पसंद आ रही है। इस फिल्म से अहान पांडे ने अपना डेब्यू किया है जो कि अभिनेता चंकी पांडे के छोटे भाई चिकी पांडे के बेटे हैं।

स्टार किड सैयारा पांडे की 5 फोटोज बनीं सोशल मीडिया की सेंसेशन, हर कोई कर रहा चर्चा
फिल्म की वजह से अब अहान को तो हर कोई जानने लगा है, पर आज हम आपको उनकी बहन के बारे में बताएंगे। दरअसल, अनन्या पांडे के चचेरी बहन और अहान पांडे की सगी बहन अलाना भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन उनकी लाइफस्टाइल किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, जो उनकी हर एक तस्वीर पर खूब प्यार बरसाते हैं। ऐसे में हम आपको उनके कुछ बेस्ट लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जिससे युवा लड़कियां टिप्स ले सकती हैं।

alanna panday

क्लासी और बोल्ड लुक

ये तस्वीर हाल की ही है। एक इवेंट के दौरान गोल्डन रंग की ऑफ शोल्डर कोर्सेट स्टाइल ड्रेस कैरी की थी। उनके इस लुक को हर कोई देखता रह गया था। अपने इस लुक के साथ उन्होंने पैरों में प्वाइंटेड हील्स पहनी थी और हाथ में एक छोटा सा बैग कैरी किया था। खुले स्ट्रेट बाल उनके लुक को और खूबसूरत बना रहे थे।

 

आउटफिट के टॉप ने खींचा ध्यान

जब उन्होंने अपनी इस तस्वीर को साझा किया था तो लोगों का ध्यान उनकी इस टॉप ने खींचा था। दरअसल, इस स्कर्ट के साथ अलाना ने जो टॉप कैरी की है, वो पर्ल से बनी है। अपने इस क्लासी लुक को एस्थेटिक बनाने के लिए उन्होंने एक्सेसरीज भी व्हाइट रंग की ही पहनी थी, ताकि लुक देखने में और प्यारा लगे।

alanna panday foto

एथनिक को दिया वेस्टर्न टच

त्योहारों के मौके पर अलाना ने जब एथनिक वियर को वेस्टर्न टच दिया, तो हर कोई उन्हें देखता रह गया। अलाना इस इंडो वेस्टर्न आउटफिट में बेहद ग्लैमरस लग रहीं थीं। अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने बालों को खुला रखा था। सिर पर लगा हैडबैंड उनके लुक को कमाल का बना रहा था।

मैटरनिटी शूट में लगीं बेहद खूबसूरत

उन्होंने अपने गर्भावस्था के समय में एक से बढ़कर एक खूबसूरत फोटोशूट कराए. उन्हीं फोटोशूट में से एक ये भी था। गर्भावस्था के समय सफेद रंग की इस ड्रेेस में वो बेहद खूबसूरत दिखीं। अपने इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने बालों में फूल भी लगाए थे, जो देखने में कमाल के लग रहे थे।

लहंगा लुक से नजर नहीं हटेगी

आखिर में नजर डालते हैं उनके शादी लुक की तो हमेशा वेस्टर्न को प्राथमिकता देने वाली अलाना ने अपनी शादी में बेहद ही खूबसूरत सा लहंगा पहना था। उनका ये लहंगा बेहद खूबसूरत था। ऐसे में लोगों ने उनकी तस्वीर पर खूब प्यार बरसाया था

Back to top button