बड़वारा के बसाड़ी में धान खरीदी केंद्र के सेल्समैन सुशील गुप्ता के तीन ठिकानों पर ईओडब्लू छापा, धान खरीदी में फर्जी भुगतान और अनियमितता के आरोप, दस्तावेज जब्त कर जांच शुरू

कटनी(YASHBHARAT.COM)। आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ (ईओडब्लू) की टीम ने मंगलवार को बसाड़ी क्षेत्र में धान खरीदी केंद्र के सेल्समैन सुशील गुप्ता के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई धान खरीदी में गड़बड़ी, फर्जी भुगतान और रिकॉर्ड हेराफेरी की शिकायतों के बाद की गई है। सूत्रों के अनुसार, टीम ने सुबह से ही बसाड़ी में दबिश दी और सुशील गुप्ता से जुड़े तीन अलग-अलग स्थानों की तलाशी ली। इस दौरान ईओडब्लू ने धान खरीदी से संबंधित रजिस्टर, किसानों के भुगतान रसीदें, बैंक पासबुक और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए हैं। जब्त दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, सुशील गुप्ता धान खरीदी केंद्र में भुगतान प्रक्रिया और किसानों के बिल तैयार करने का जिम्मा संभालता था। उस पर आरोप है कि उसने कई किसानों के नाम से फर्जी बिल बनाकर रकम का हेरफेर किया। ईओडब्लू की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। फिलहाल अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हैं और कहा जा रहा है कि दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच के बाद बड़े खुलासे संभव हैं।