Latestअजब गजबराष्ट्रीय

Election Totka: पिछली बार भी ऐसा किया था और जीत गए थे चुनाव, देखिए निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला का यह टोटका; Video

Election Totka: पिछली बार भी ऐसा किया था और जीत गए थे चुनाव। निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला का टोटका वाला वीडियो वायरल हो रहा है। निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला अपने ही अंदाज में वोटर्स को लुभाते नजर आए। यह

कहते हैं न कि राजनीति जो कराए वह थोडा है। जल्‍द ही राजस्थान में चुनाव होने वाले हैं। दावेदाारों ने अपने अपने पेंच कसना चालू कर दिए है। जो विधायक पांच साल तक जनता को भूल गए थे। वहीं अपने पुराने टोटके को सेवा का नाम देकर जनता के बीच नजर आए।

व्यक्ति के जूते पॉलिश करते निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला

ऐसा ही वाक्‍या तब देखने मिला जब निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला  जनसम्पर्क के दौरान एक मोची की दुकान पर जा बैठे। उन्होंने वहां लोगों के जूते पॉलिश किए। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में हुडला एक बुजुर्ग व्यक्ति के जूते पॉलिश करते और उन्हें जूते पहनने में मदद करते नजर आ रहे हैं। कई लोगों को विधायक के आसपास देखा जा सकता है, जबकि एक व्यक्ति को हुडला पर गुलाब की पंखुड़ियां फेंकते देखा गया।

पिछली बार भी ऐसा किया था और जीत गए थे चुनाव

ओमप्रकाश हुड़ला ने पिछले राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान भी ऐसा ही किया था। नतीजे यह हुआ कि दौसा के मतदाताओं ने भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बजाए ओमप्रकाश हुड़ला को चुना।

मैं मतदाताओं और कार्यकर्ताओं के जूते पॉलिश करता हूं, ताकि उन्हें यह एहसास हो कि विधायक उनका कर्मचारी है। मैंने पहले भी ऐसा किया है और आगे भी करता रहूंगा। – ओमप्रकाश हुड़ला, दौसा सीट से निर्दलीय विधायक

राजस्थान में भाजपा की लिस्ट का इंतजार

बता दें, राजस्थान में किसी भी समय चुनावों की घोषणा हो सकती है। भाजपा या कांग्रेस में से किसी ने भी अब तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। भाजपा में लिस्ट पर मंथन जारी है। दिल्ली में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सीईसी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

तीन केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार के रूप में उतारने के बाद भाजपा राजस्थान में इस रणनीति को जारी रख सकती है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी राजस्थान से ही आते हैं। यहां पर भाजपा ने 2019 में 25 में से 24 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी।

Back to top button