FEATUREDjabalpurkatniमध्यप्रदेश
Election Rules Update: उम्मीदवार के Calculation Agents को दी जायेगी Results के प्रत्येक Round की फोटो कॉपी

Election Rules Update: उम्मीदवार के Calculation Agents को Results के प्रत्येक Round की फोटो कॉपी दी जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग के मतगणना में पारदिर्शता बरतने के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए तय प्रत्येक गणना कक्ष में उपस्थित गणना अभिकर्ताओं को उस गणना मेज के प्रारूप 17-सी के भाग-दो में तैयार प्रत्येक चक्र के परिणाम की फोटो प्रति प्रदान की जायेगी जिस टेबल पर उसे उम्मीदवार द्वारा नियुक्त किया गया है ।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कक्ष में प्रत्येक काउंटिंग टेबल पर उपस्थित उम्मीदवारों के अभिकर्ताओं से संबंधित काउंटिंग सुपरवाईजर द्वारा मतगणना के प्रत्येक चक्र के बाद प्रारूप 17-सी के भाग-दो में तैयार परिणाम पत्र पर हस्ताक्षर लिये जायेंगे । प्रारूप 17-सी के भाग-दो को दो प्रतियों में तैयार किया