Latest

Election Result Live: बिहार में डबल इंजन की जोरदार वापसी, AIMIM पाँच सीटों पर कांग्रेस से आगे; बीजेपी बोली-बिहार तो झांकी है, आगे बंगाल बाकी है

Election Result Live: बिहार में डबल इंजन की जोरदार वापसी, AIMIM पाँच सीटों पर कांग्रेस से आगे; बीजेपी बोली-बिहार तो झांकी है, आगे बंगाल बाकी है

Election Result Live: बिहार में डबल इंजन की जोरदार वापसी, AIMIM पाँच सीटों पर कांग्रेस से आगे; बीजेपी बोली-बिहार तो झांकी है, आगे बंगाल बाकी हैबिहार विधानसभा चुनाव की सभी 243 सीटों के अलावा पंजाब, ओडिशा, राजस्थान, झारखंड, तेलंगाना, मिजोरम और जम्मू कश्मीर की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं। एक बजे तक के रुझानों से स्पष्ट है कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने जा रही है। महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस और जनसुराज का क्या है हाल

बिहार तो झांकी है, आगे बंगाल बाकी है’

बिहार के मंत्री और गया टाउन विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रेम कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम पर कहा, ‘बिहार तो एक झांकी है और आगे बंगाल बाकी है। अगला पड़ाव भाजपा का बंगाल में होगा और वहां पर हम सरकार बनाएंगे। बिहार में चुनाव संपन्न होने के बाद अगला चढ़ाई हम बंगाल में करेंगे और वहां पर हम ममता बनर्जी को सत्ता से बाहर करेंगे। वहां पर जो जंगलराज आ गया है और वहां की जनता को जंगलराज से मुक्त कराकर राम राज लाने का काम करेंगे।

एआईएमआईएम ने कांग्रेस को पछाड़ा

एआईएमआईएम के उम्मीदवार पांच सीटों जोकीहाट, ठाकुरगंज, कोचाधामन, अमौर, बइसी सीटों पर आगे चल रहे हैं। गौरतलब है कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस एआईएमआईएम से भी पीछे है और सिर्फ चार सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

01:48 PM, 14-Nov-2025

‘अभी स्थिति बदल सकती है’- राजद सांसद का बयान

राजद सांसद मनोज झा ने कहा, ‘वोटों की गिनती जारी है। एक मनोवैज्ञानिक खेल भी चल रहा है। हमने पाया कि 65-70 से अधिक सीटों पर अंतर 3000-5000 वोटों से कम है, और हमें यकीन है कि उन सीटों पर स्थिति बदल सकती है। वोटों की गिनती बेहद धीमी है। यह सिर्फ शुरुआती रुझान है; हमने ऐसे रुझानों को अंत तक बदलते देखा है।’

 

 

Bihar Election Result Live: एनडीए 199 सीटों पर आगे

बिहार में एक बार फिर पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी पर जनता ने भरोसा जताया है। रुझानों में एनडीए गठबंधन 199 सीटों पर आगे है। वहीं महागठबंधन 38 सीटों पर आगे चल रहा है।

01:14 PM, 14-Nov-2025

Bihar Election Result Live: दोपहर 1 बजे तक भाजपा 90 सीटों पर आगे

दोपहर 1 बजे तक के चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा 90 सीटों पर, जदयू 81, राजद 28, लोजपा रामविलास 20, कांग्रेस 5 और एआईएमआईएम 5 सीटों पर आगे हैं।

Bihar Chunav Result Live: जीतन राम मांझी बोले- किसी भी स्थिति में 160 से नीचे नहीं आएंगे

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, ‘ये अप्रत्याशित नहीं है। हमने पहले से ही कहा था। हमने कहा था कि प्रचंड बहुमत से NDA की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे। ये कोई नई बात नहीं हुई। हम उसी दिशा में जा रहे हैं। किसी भी स्थिति में हम 160 से नीचे नहीं आएंगे।’

12:27 PM, 14-Nov-2025

Bihar Chunav Result Live: जदयू समर्थकों ने मिठाई बांटनी शुरू की

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थक पटना स्थित जेडीयू कार्यालय के बाहर जश्न मना रहे हैं। जेडीयू नेता छोटू सिंह ने कहा, ‘हम नीतीश कुमार को बधाई देते हैं। बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को विजयी बनाया है। हम यहीं होली, दिवाली मनाएंगे।

Nagrota By Poll Election Results Live: जम्मू कश्मीर की नगरोटा सीट से जीतीं देवयानी राणा

जम्मू कश्मीर की नगरोटा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार देवयानी राणा ने जीत दर्ज की है। देवयानी राणा ने जम्मू कश्मीर पैंथर्स पार्टी के नेता हर्ष देव सिंह को 26 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। चुनाव नतीजों पर देवयानी राणा ने कहा कि ‘मेरा सौभाग्य है कि जिस तरीके से 2024 में नगरोटा निर्वाचन क्षेत्र के हर मतदाता ने बढ़-चढ़कर हमको आर्शीवाद दिया था और एक बार फिर हमें सौभाग्य रहा है 2025 में हर घर हर परिवार ने हमें बढ़-चढ़कर आर्शीवाद दिया है।’

 

Back to top button