SportsFEATUREDLatestक्रिकेटराष्ट्रीय

Duleep Trophy: रजत पाटीदार ने ठोका करिश्माई शतक, रचा नया कीर्तिमान

Duleep Trophy: रजत पाटीदार ने ठोका करिश्माई शतक, रचा नया कीर्तिमान

South Zone vs Central Zone, Final: Duleep Trophy: रजत पाटीदार ने ठोका करिश्माई शतक, रचा नया कीर्तिमान। बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी के फाइनल में रजत पाटीदार ने शानदार शतक लगाया. सेंट्रल जोन के कप्तान रजत पाटीदार ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की. इस खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में भी सेंचुरी लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। रजत पाटीदार के बल्ले को अब रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है।

Duleep Trophy: रजत पाटीदार ने ठोका करिश्माई शतक, रचा नया कीर्तिमान

दलीप ट्रॉफी के फाइनल में भी रजत पाटीदार ने कमाल की बैटिंग करते हुए शानदार सेंचुरी लगाई. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने साउथ जोन के खिलाफ ये शतक ठोका. दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में भी उनके बल्ले से शतक निकला था और अब फाइनल में सेंचुरी लगाकर उन्होंने गजब कप्तानी पारी खेली है. रजत पाटीदार ने सिर्फ 112 गेंदों में सेंचुरी पूरी की. इस खिलाड़ी ने 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना 15वां शतक पूरा किया.

 

वासुकी कौशिक की गेंद पर अक्षय आउट हो गए

रजत पाटीदार ने साउथ जोन के खिलाफ कमाल की पारी खेली. टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी. दानिश मालेवार और अक्षय वाडकर ने अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन वासुकी कौशिक की गेंद पर अक्षय आउट हो गए और इसके बाद गुरजपनीत सिंह ने शुभमन शर्मा को भी 6 रन पर आउट कर दिया. फिर रजत क्रीज पर आए और उन्होंने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया. मालेवार के 53 रन पर आउट होने के बाद भी वो थमे नहीं. रजत ने यश राठौड़ के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी कर टीम को लीड दिलाई और शतक लगाकर ही दम लिया।

Back to top button