FEATUREDLatestराष्ट्रीय

अंधविश्वास के चलते महिला पर क्रूर हमला: लोहे की सलाखों से पीटा, सिर पर गर्म सिक्का चिपकाया और हाथ में हॉट रॉड से इलाज किया

अंधविश्वास के चलते महिला पर क्रूर हमला: लोहे की सलाखों से पीटा, सिर पर गर्म सिक्का चिपकाया और हाथ में हॉट रॉड से इलाज किया

खाचरौद/ग्वालियर।अंधविश्वास के चलते महिला पर क्रूर हमला: लोहे की सलाखों से पीटा, सिर पर गर्म सिक्का चिपकाया और हाथ में हॉट रॉड से इलाज किया। अंधविश्वास के चलते एक महिला को लोहे की सलाखों से पीटने और सिर पर सिक्का गर्म करके दागने तथा दोनों हाथों को जलाने के मामले में आठ आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पीड़िता उर्मिला (22 वर्ष) पत्नी संजू निवासी गौतमपुरा है, जिनका विवाह पांच वर्ष पूर्व हुआ था और उनकी दो साल की पुत्री है। पति से विवाद के चलते उर्मिला अपनी मां हंसाबाई के साथ रह रही थी।

टीआइ लीला सोलंकी के अनुसार, उर्मिला कुछ दिनों से बीमार थी। उसकी मां ने इस बात का जिक्र अपनी काकी सास से किया। काकी सास ने जानकारी देने पर उर्मिला के पिता करणसिंह ने नवरात्र के दौरान 29 सितंबर को उसे गांव बुलाया। वहां उसे सुगाबाई के घर ले जाया गया।

सुगाबाई ने प्रेतबाधा होने का बहाना बनाते हुए पहले उर्मिला की मां को कमरे से बाहर कर दिया और फिर दरवाजा बंद कर उर्मिला को लोहे की सलाखों से पीटा। इसके अलावा, सिर पर सिक्का गर्म करके दागा और दोनों हाथ जलाए गए। महिला को उपचार के लिए चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Back to top button