FEATUREDLatestराष्ट्रीय
दुबई सेफ है? रोहित गोदारा की पोस्ट ने मचाया भूचाल- हमसे दुश्मनी करोगे तो कहीं भी सेफ नहीं, दुबई में जोरा सिद्धू की गला रेतकर हत्या की जिम्मेदारी ली
दुबई सेफ है? रोहित गोदारा की पोस्ट ने मचाया भूचाल- हमसे दुश्मनी करोगे तो कहीं भी सेफ नहीं, दुबई में जोरा सिद्धू की गला रेतकर हत्या की जिम्मेदारी ली

दुबई सेफ है? रोहित गोदारा की पोस्ट ने मचाया भूचाल- हमसे दुश्मनी करोगे तो कहीं भी सेफ नहीं, दुबई में जोरा सिद्धू की गला रेतकर हत्या की जिम्मेदारी ली। पीयू के पूर्व छात्र और गुरलाल बराड़ व लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सुखदीप उर्फ सिप्पा उर्फ जोरा सिद्धू की दुबई में गला काटकर हत्या कर दी गई है। हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और उसके करीबी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर ली है।
सूत्रों के अनुसार सिप्पा की हत्या चलती कार में की गई। हमलावर जर्मनी से आए थे और सिप्पा का भरोसा जीतकर दुबई में उससे मिलने पहुंचे थे। इसी दौरान चलती कार में तेजधार हथियार से उसके सिर और गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद की एक फोटो भी सामने आई है। उसके सिर पर गहरे गड्ढे पड़ गए।






