FEATUREDLatestराष्ट्रीय

दुबई सेफ है? रोहित गोदारा की पोस्ट ने मचाया भूचाल- हमसे दुश्मनी करोगे तो कहीं भी सेफ नहीं, दुबई में जोरा सिद्धू की गला रेतकर हत्या की जिम्मेदारी ली

दुबई सेफ है? रोहित गोदारा की पोस्ट ने मचाया भूचाल- हमसे दुश्मनी करोगे तो कहीं भी सेफ नहीं, दुबई में जोरा सिद्धू की गला रेतकर हत्या की जिम्मेदारी ली

दुबई सेफ है? रोहित गोदारा की पोस्ट ने मचाया भूचाल- हमसे दुश्मनी करोगे तो कहीं भी सेफ नहीं, दुबई में जोरा सिद्धू की गला रेतकर हत्या की जिम्मेदारी ली। पीयू के पूर्व छात्र और गुरलाल बराड़ व लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सुखदीप उर्फ सिप्पा उर्फ जोरा सिद्धू की दुबई में गला काटकर हत्या कर दी गई है। हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और उसके करीबी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर ली है।

 

सूत्रों के अनुसार सिप्पा की हत्या चलती कार में की गई। हमलावर जर्मनी से आए थे और सिप्पा का भरोसा जीतकर दुबई में उससे मिलने पहुंचे थे। इसी दौरान चलती कार में तेजधार हथियार से उसके सिर और गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद की एक फोटो भी सामने आई है। उसके सिर पर गहरे गड्ढे पड़ गए।

गोल्डी बराड़ के भाई की मदद की थी

सूत्रों ने बताया कि सिप्पा वही शख्स है जिसने चंडीगढ़ में गोल्डी बराड़ के भाई गुरलाल बराड़ को गोली लगने के बाद अस्पताल पहुंचाकर जान बचाने की कोशिश की थी। अब गोल्डी बराड़ ने ही उसकी हत्या करवाई है। पहले सिप्पा गोल्डी बराड़ का भी खास माना जाता था।

लॉरेंस और गोल्डी बराड़ कुछ महीने पहले एक ही गैंग में थे। सूत्रों ने बताया अब दोनों अलग हो चुके हैं। इसी विवाद के चलते सिप्पा को निशाना बनाया गया क्योंकि वह लॉरेंस का बेहद भरोसेमंद था और दुबई में बैठकर उसके अवैध कारोबार को संभाल रहा था। मूल रूप से पंजाब का रहने वाला सिप्पा जीरकपुर में गुरलाल बराड़ के साथ रहता था। सिप्पा गुरलाल के साथ क्लबों में भी जाता था।

गुरलाल की हत्या के बाद लॉरेंस ने लिखा था-सड़कों पर खून बहेगा

10 अक्तूबर 2020 की देर रात गुरलाल बराड़ सिप्पा और अन्य दोस्तों के साथ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक क्लब में गया था। क्लब से गुरलाल अकेला बाहर निकला, जबकि सिप्पा और बाकी दोस्त वहीं रुक गए।

गुरलाल सिटी इम्पोरियम मॉल के बाहर अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठकर किसी का इंतजार कर रहा था। तभी दो नकाबपोश बाइक सवार उसके पास आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां उसके सिर, सीने और बाजू पर लगीं। घटना की जानकारी मिलते ही सिप्पा और उसके दोस्त मौके पर पहुंचे और घायल गुरलाल को पीजीआई पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। गुरलाल की हत्या करने के बाद लॉरेंस की विरोधी गैंग ने पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। घटना के तुरंत बाद लॉरेंस ने गुरला बराड़ की हत्या को लेकर पोस्ट डाली, जिसमें लिखा कि अब सड़कों पर खून बहेगा। पोस्ट में गुरलाल की हत्या करने वाले और विरोधी गैंग को धमकी दी थी। लेकिन अब गुरलाल बराड़ का भाई गोल्डी और लॉरेंस अगल हो चुके हैं।

कहते हैं दुबई सेफ है, लेकिन हमसे दुश्मनी तो कहीं भी सेफ नहीं

रोहित गोदार नाम से डाली गई पोस्ट में लिखा- मैं रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़, वीरेंद्र चारण, महेंद्र सारण डेलाणा, विक्की पहलवान कोटकपुरा… आज जो ये दुबई में लॉरेंस के कुत्ते जोरा सिद्धू (सिप्पा) की गला काटकर हत्या हुई है, ये हमने करवाई है। ये लॉरेंस का हैंडलर बनकर हमारे भाई को मरवाने के लिए इसने अपने बंदे जर्मनी में भेजे थे। ये दुबई में बैठकर कनाडा और अमेरिका में लॉरेंस के नाम की धमकियां देता था। ये जो मर्जी कर लें हमारे तक पहुंचने में इन्हें सात बार जन्म लेना पड़ेगा। इस देश के गद्दार के चक्कर में आकर किसी ने मेरे और मेरे भाईयों की तरफ आंख उठाना तो दूर देखा भी तो इससे भी बुरा हाल करेंगे। लोग कहते हैं दुबई सेफ है, लेकिन हमसे दुश्मनी करके कहीं भी सेफ नहीं है। किसी भी देश में छिप जाना बच नहीं सकते। देर हो सकती है, लेकिन छोड़ेंगे नहीं। जहां पुलिस के हाथ नहीं जा सकते वहां हम पहुंच जाएंगे। ध्यान रखना इस बात को, जो भी हमारे दुश्मन हैं, तैयार रहें। जल्द मुलाकात होगी। दुबई सेफ है? रोहित गोदारा की पोस्ट ने मचाया भूचाल- हमसे दुश्मनी करोगे तो कहीं भी सेफ नहीं, दुबई में जोरा सिद्धू की गला रेतकर हत्या की जिम्मेदारी ली

 

 

Back to top button