
Door Bel Fine यदि आप अपने दरवाजे पर घंटी (डोर बेल) लगवाते हैं, तो क्या इसके लिए आपका पड़ोसी आप के खिलाफ कोर्ट में केस ठोक सकता है। ब्रिटेन में ऐसा हुआ है। दुनिया के इतिहास में शायद पहली बार ऐसा मामला आया है।
एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी पर डोर बेल लगाने के कारण केस ठोक दिया और कोर्ट ने 10000000 रुपए जुर्माना लगा दिया।
मामला ब्रिटेन का है। कोर्ट ने इंग्लिश काउंटी ऑक्सफोर्डशायर में रहने वाले जॉन वुडार्ड से कहा है कि उन्हें अपने पड़ोसी डॉ मैरीफेयर हर्सट को हर्जाना देना पड़ सकता है। कोर्ट ने वुडार्ड की doorbell को उनकी पड़ोसी की प्राइवेसी का उल्लंघन और उत्पीड़न माना है।
उनकी पड़ोसी डॉक्टर मैरीफेयरहर्सट ने उनके खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। कोर्ट ने याचिका में लगे हुए आरोप को सही माना है एवं जॉन वुडार्ड की डोर बेल को पड़ोसी के लिए प्रताड़ित करने वाला एवं उनकी निजता भंग करने वाला उपकरण माना है।
दरअसल, 45 साल के जॉन वुडार्ड ने 2019 में नई कार खरीदी थी। उन दिनों ब्रिटेन में कार चोरी की घटनाएं थोड़ी बढ़ गई थी। जॉन परेशान थे कि कहीं उनकी कार कोई चोरी ना कर ले इसलिए उन्होंने डोर बेल के बटन में एक हिडन कैमरा लगा दिया था। पड़ोसी डॉ मैरीफेयर हर्सट अब इसके बारे में पता चला तो उन्होंने इस कैमरे को अपनी प्राइवेसी में दखल माना और उत्पीड़न बताया। क्योंकि यह कैमरा सीधे उनकी घर की तरफ था।