Latest

डीजे की धमक ने तोड़ा बच्चे का दिल: भोपाल में हृदय विदारक घटना, नाचते-नाचते आ गई मौत

डीजे की धमक ने तोड़ा बच्चे का दिल: भोपाल में हृदय विदारक घटना, नाचते-नाचते आ गई मौत, बच्चे के स्वजन ने आरोप लगाया कि डीजे की आवाज पहले कम थी। जैसे ही साउंड तेज हुआ, बालक बेसुध होकर गिर पड़ा। यह देख मां मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन डीजे वाले ने साउंड कम नहीं किया।

Thomas Edison Death Anniversary: मंदबुद्धि से महान वैज्ञानिक तक: थॉमस एडिसन की अनोखी कहानी, जिसने दिखाई दुनिया को रोशनी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दुर्गा विसर्जन के दौरान डीजे की धुन पर नाच रहा एक 13 वर्षीय बालक अचानक बेसुध होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। घटना 14 अक्टूबर, सोमवार शाम की बताई जा रही है।

 

मुंबई पुलिस को सलमान खान के खिलाफ धमकी भरा मैसेज, इतने करोड़ में बन सकती है बात; वरना बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा

बालक की पहचान समर बिल्लौरे के रूप में हुई है। वह सेंट जोसफ स्कूल में पांचवीं का छात्र था। बताया जा रहा है कि समर डीजे पर बज रहे गाने की धुन पर नाच रहा था। डीजे के तीव्र साउंड में डांस करते-करते अचानक वह बेसुध होकर गिर पड़ा। स्वजन तुरंत उसे नर्मदा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

Back to top button