जिले की सीमा पर जिला कांग्रेस कमेटी(ग्रामीण) ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का किया गर्मजोशी से स्वागत

कटनी(YASHBHARAT.COM)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी का आज गुरुवार की दोपहर जिले में आगमन हुआ। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के जिले की सीमा बडवारा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम विलायतकला प्रवेश करने पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष कुंवर सौरभ सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर ब्लांक कांग्रेस अध्यक्ष बडवारा विकास निगम, छोटू सिंह बघेल, लल्ला महाराज, आनन्द मिश्रा, विजयराघवगढ़ विधानसभा प्रत्याशी नीरज सिंह बघेल, शैलेन्द्र शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके बाद श्री पटवारी का जुहला बाइपास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर भेंट किया। इसके बाद वह बहोरीबंद के लिए रवाना हो गए, जहां रघुनाथ शाह और शंकर शाह के बलिदान दिवस समारोह में शामिल हुए।