
कटनी। जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट कमेटी के द्वारा आयोजित भगवान जगन्नाथ जी का देवस्नान का कार्यक्रम किया जा रहा है कहते हैं इसी दिन महाप्रभु जगन्नाथ जी उनके भाई बलभद्र उनकी बहन सुभद्रा श्रीमंदिर में भक्तों के सामने स्नान करते हैं ऐसा साल में एक बार ही होता है इस बार भी *भगवान को सोने के जल से स्नान कराया जाएगा ऐसा चलन में है कि स्नान के बाद भगवान को बुखार आ जाता है इसलिए वह अगले 15 दिन किसी को भी दर्शन नहीं देते इस दौरान उनके भक्त रहे अलार्म नाथ भगवान दर्शन देते हैं*
7 जुलाई को रथ यात्रा से 2 दिन पहले गर्भ गिराए भक्तों के लिए खुल जाता है। आप सभी जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सरावगी सचिब शिव सोनी, रथ यात्रा प्रभारी विजय ठाकुर एवं समस्त पदाधिकारी सदस्य एवं सभी भक्तजनों से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भगवान जगन्नाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
दिनांक —22 जूलाई शनिवार
समय— 4-00 शाम बजे
स्थान —श्री जगदीश स्वामी मंदिर प्रांगण
निवेदक–श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट कमेटी