व्यापक जनआगरूकता अभियान के बावजूद नहीं थम रहे ठगी के मामले, महिला व युवक से 71 लाख रूपए की ठगी, एनकेजे व माधवनगर पुलिस ने दर्ज किया मामला

कटनी(YASHBHARAT.COM)। पुलिस के द्धारा ठगी के मामलों को रोकने चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के बावजूद ठगी व धोखाधड़ी के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। एनकेजे व माधवनगर थाना अंतर्गत ठगी के दो नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें पीड़ितों के साथ में लगभग 71 लाख रूपए की ठगी की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ठगी का पहला मामला एनकेजे थाने में दर्ज किया गया है। जिसमें रेलवे क्वार्टर निवासी 43 वर्षीय मोनिका वर्मा पति अभय कचेर के साथ मोबाईल एप से शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर अज्ञात शख्स के द्धारा 66 लाख 60 हजार रूपए की ठगी की गई है। पुलिस ने मोनिका की शिकायत पर अज्ञात के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया है। ठगी का दूसरा मामला माधवनगर थाने में दर्ज किया गया है। जिसमें बजरंग नगर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासी राजेश कुशवाहा के साथ जबलपुर के गोहलपुर थाना अंतर्गत हनुमंत नगर अमखेरा निवासी उमंग खरे पिता सुनील खरे के द्धारा इंडिया फर्स्ट बैंक की पालिसियों के नाम पर 5 लाख 8 हजार 84 रूपए की ठगी की गई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी उमंग खरे के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(), 316(), 316() के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों ही मामलोंं की विवेचना करते हुए पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।