katniमध्यप्रदेश

सिंगरौली कोल ब्लॉक निरस्तीकरण की मांग: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन वन कटाई पर रोक, आदिवासी अधिकारों व पर्यावरण संरक्षण की उठी मांग

सिंगरौली कोल ब्लॉक निरस्तीकरण की मांग: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
वन कटाई पर रोक, आदिवासी अधिकारों व पर्यावरण संरक्षण की उठी मां

कटनी।। जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष अमित शुक्ला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर सिंगरौली जिले में अडानी ग्रुप को आवंटित कोल ब्लॉक को तत्काल रद्द करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यह कोल ब्लॉक लगभग 1400 हेक्टेयर घने वन क्षेत्र को प्रभावित करता है, जिससे न केवल बड़े पैमाने पर पर्यावरणीय क्षति होगी, बल्कि स्थानीय आदिवासी समुदाय, विशेषकर PVTG समूह, की सांस्कृतिक पहचान, सामाजिक संरचना और आजीविका पर गंभीर खतरा उत्पन्न होगा।
ज्ञापन में कहा गया कि वन कटाई पर रोक लगाई जाए और कोल ब्लॉक से जुड़े निर्णयों पर पुनर्विचार करते हुए संविधान प्रदत्त आदिवासी अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार के निर्णय आदिवासी हितों की अनदेखी कर रहे हैं, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में असंतोष बढ़ रहा है।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से आदिवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय कोल शामिल रहे तथा उन्होंने सरकार की नीतियों के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया। इनके साथ आदिवासी प्रकोष्ठ ग्रामीण अध्यक्ष ओमकार सिंह तेकाम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजा जगवानी, एड. भूपेश जायसवाल, पूर्व पार्षद राजेश जाटव, तुलाराम गोटिया, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष नारायण निषाद, दुर्गावती, बड़वारा ब्लॉक अध्यक्ष विकास निगम, संजय गुप्ता, दिग्विजय सिंह, अहमद कुरैशी, अभय खरे, सलाहुद्दीन खान, रामकृपाल शर्मा, शैलेश जायसवाल, शिवम सिंह, रामदास सिंह, नीरज अहिरवार, आदित्य यादव, राहुल, पूरन सिंह, शिव प्रसाद, निखिल राजपूत, मोहित बर्मन, अमित चौधरी, मुकेश, पंकज, दुर्गेश कोल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे। कांग्रेस कमेटी ने सरकार से आग्रह किया कि जनहित, पर्यावरण संरक्षण और आदिवासी जीवन की रक्षा के लिये तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएँ और विवादित कोल ब्लॉक आवंटन को निरस्त किया जाए।

Back to top button