Delhi Blast LIVE: कार में विस्फोट से लाल किला क्षेत्र में हड़कंप, 10 की मौत, दो संदिग्ध हिरासत में। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक कार में जबरदस्त धमाका हुआ। इस धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 लोग घायल हुए हैं। इस घटना के बाद दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बताया जाता है कि धमाके के साथ कार धू-धू कर जलने लगी। यह ब्लास्ट लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास हुआ। इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 7 गाड़ियां घटनास्थल की ओर रवाना हो गईं। बताया जाता है कि ब्लास्ट की वजह वहां खड़ी कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं। एसएफएल की टीम और दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
Live updates : Delhi blast Live Update
सीसीटीवी में मिले अहम सुराग
दिल्ली पुलिस को लाल किले के पास लगे सीसीटीवी के जरिए अहम सुराग मिला है, जिसके आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। लाल किले के पास लगे सीसीटीवी कैमरे हाई रिजोल्यूसन वाले होते हैं। इस वजह से पुलिस को संदिग्धों की पहचान करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।
-
Nov 10, 20258:51 PM (IST)Posted by Shakti Singh
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो चुकी है और घायलों की संख्या 30 के करीब है। दिल्ली एनसीआर में हर इलाके में पुलिस को अलर्ट किया गया है। लगातार वाहनों की जांच की जा रही है।
-
Nov 10, 20258:50 PM (IST)Posted by Shakti Singh
एनसीआर में पुलिस अलर्ट
लाल किले के पास हुए धमाके के बाद पूरे दिल्ली एनसीआर की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। सभी जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। घायलों की संख्या 30 पहुंच चुकी है। पुलिस के अनुसार धमाका चलती कार में हुआ था।
-
Nov 10, 20258:44 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
मृतकों का आंकड़ा बढ़ा
दिल्ली ब्लास्ट में मरनेवालों का आंकड़ा बढ़कर 10 हुआ जबकि घायलों की संख्या बढ़कर 30 हो गई।
-
Nov 10, 20258:37 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
पीएम मोदी ने गृह मंत्री से बात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली ब्लास्ट को लेकर बात की। उन्होंने इस मामले की पूरी जानकारी ली। फिलहाल दिल्ली पुलिस की टीम घटनास्थल पर मौजूद है।
-
Nov 10, 20258:36 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
शाम 6 बजकर 52 मिनट पर धमाका-पुलिस कमिश्नर
दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि शाम 6 बजकर 52 मिनट पर चलती हुई कार में धमाका हुआ है। पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया, “आज शाम करीब 6.52 बजे एक धीमी गति से आ रही गाड़ी रेड लाइट पर रुकी। उस गाड़ी में विस्फोट हुआ और विस्फोट की वजह से आस-पास की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। सभी एजेंसियां, FSL, NIA यहां मौजूद हैं। घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं। हालात पर नज़र रखी जा रही है। गृह मंत्री का भी फोन आया था और समय-समय पर उनके साथ जानकारी शेयर की जा रही है।”
-
Nov 10, 20258:32 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
दिल्ली पुलिस कमिशनर से गृह मंत्री से बात की
दिल्ली पुलिस कमिशनर से गृह मंत्री अमित शाह ने बात की। दिल्ली पुलिस ने ब्लास्ट वाली जगह को सिक्योर किया। मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास लगे तमाम सीसीटीवी की फुटेज पुलिस खंगाल रही है।
-
Nov 10, 20258:23 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर ने क्या बताया?
डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एके मलिक ने बताया, “हमें सूचना मिली कि चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में विस्फोट हुआ है। हमने तुरंत सात यूनिट मौके पर भेजी । शाम 7:29 बजे आग पर काबू पा लिया गया। हमारी सभी टीमें मौके पर मौजूद हैं।”
-
Nov 10, 20258:17 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
एनआईए और एनएसजी की टीम मौके पर पहुंचने वाली है
दिल्ली में ब्लास्ट के बाद अब एनआईए और एनसजी की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचने वाली है। वहीं एसएफएल की टीम भी मौके पर मौजूद है। दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। इस ब्लास्ट के बाद दिल्ली और आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
-
Nov 10, 20258:14 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
दिल्ली ब्लास्ट में हताहतों की संख्या बढ़ी
दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट में जहां 8 लोगों की मौत हो गई वहीं घायलों की तादाद बढ़कर 24 हो गई है। ब्लास्ट कितना तेज था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटनास्थल पर चारों ओर गाड़ियों का मलबा बिखरा हुआ है। दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है।
-
Nov 10, 20258:12 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
जयपुर में अलर्ट
दिल्ली ब्लास्ट के बाद अब जयपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। सरकार की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि सभी अधिकारी फील्ड में उतरें। निगरानी तेज करें औरकम्युनिकेशन जारी रखें। बता दें कि दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत हो गई है।







