
December Born Personality: दिसंबर में जन्म हुआ है तो बुरे वक्त में अपनों का साथ कभी नहीं छोड़ते हैं, हर महीने में जन्मे व्यक्ति की अपनी खासियतें होती हैं. ज्योतिष के अनुसार दिसंबर महीने में जन्मे लोग दिमाग के तेज होते हैं और करोड़पति बनते हैं.
December me Janme Log: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दिसंबर माह में जन्मे लोगों काफी अलग और खास होते हैं. ये लोग अपने तेज दिमाग के कारण जीवन में खूब तरक्की करते हैं और अमीर बनते हैं. एक सर्वे के मुताबिक दुनिया के सबसे ज्यादा मिलिनेयर्स दिसंबर महीने में पैदा हुए हैं. ये जातक अपनी मेहनत और बुद्धिमत्ता के बल पर करियर में ऊंचा मुकाम पाते हैं. इनकी एक ओर खासियत होती है कि ये लोग बुरे वक्त में अपनों का साथ कभी नहीं छोड़ते हैं. आइए जानते हैं कि दिसंबर महीने में जन्मे लोगों का करियर, आर्थिक स्थिति, वैवहिक जीवन आदि कैसा होता है.
होते हैं बुद्धिमान
दिसंबर महीने में जन्मे लोगों का दिमाग बहुत तेज होता है. ये जातक अपने काम तेजी से और आसानी से पूरे कर लेते हैं. बुद्धिमत्ता के चलते वे यदि मुश्किल में भी फंस जाएं तो भी आसानी से निकल जाते हैं.
दिसंबर में जन्मे लोगों का करियर
दिसंबर माह में जन्मे लोग वैसे तो मेहनती होते हैं. वे अपनी दम पर हर मुकाम पा लेते हैं. साथ ही खूब पैसा कमाते हैं. ये लोग अपने सपने पूरे करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.
इनकी एक और बड़ी खूबी है कि ये लोग हर किसी को अपना बना लेते हैं. वे अपने परिवार और दोस्तों से बहुत प्रेम करते हैं. साथ ही जरूरत पड़ने पर सबसे आगे खड़े मिलते हैं. बुरे वक्त में वे कभी अपनों का साथ नहीं छोड़ते हैं.
ये कमी कराती हैं नुकसान
वैसे तो यह जातक कड़ी मेहनत करने में विश्वास करते हैं लेकिन कई बार आलसी भी हो जाते हैं. इस कारण अपने हाथों अपना नुकसान करवा बैठते हैं. इसके अलावा ये लोग अहंकार में फंसकर भी अपने काम बिगाड़ लेते हैं.
दिसंबर में जन्मे लोगों का लकी नंबर और रंग
दिसंबर में जन्मे लोगों का लकी नंबर 1, 3 और 8 होता है. वहीं इनके लिए शुभ रंग पीला, भूरा, लाल और बैंगनी होता है.