Latestमध्यप्रदेश

SP ऑफिस के बाहर खड़ी इनोवा कार के अंदर मिला GST अधिकारी का शव

SP ऑफिस के बाहर खड़ी इनोवा कार के अंदर मिला GST अधिकारी का शव

ग्वालियर। स्टेट GST के उपायुक्त रोहित गिरवाल की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। SP ऑफिस के ठीक बाहर खड़ी उनकी उनकी इनोवा कार के अंदर उनका शव पाया गया। कार चालू थी। मौत कैसे हुई, फिलहाल इसकी पड़ताल की जा रही है, लेकिन जिस अवस्था में लाश मिली है उसको देखते हुए पुलिस को हार्ट अटैक की आशंका है। हालांकि कार के एक तरफ स्कैच भी मिले हैं।

इसके बाद अधिकतर अधिकारियों ने फोन लगाया, लेकिन फोन नहीं उठा। रोहित के घर में पत्नी गीतांजलि व एक बेटा है, जो 11वीं क्लास में पढ़ता है। रोहित मिलनसार थे और पिछले 12 साल से भिंड सर्किल के प्रभारी थे। यहां ग्वालियर में इसी माह उन्हें एक साल होने वाला था।

रोहित की मौत की खबर के बाद से परिवार का बुरा हाल है। पत्नी ने अपने वाटसएप स्टेट्स पर लिखा- रोहित तुम अचानक कहां चले गए। रोहित की पत्नी रंगकर्मी हैं।

पुलिस का कयास…यह हुआ होगा

CSP हिना खान का कहना है कि जिस तरह से कार यहां खड़ी मिली है, कार चालू मिली है। उससे लग रहा है कि हो सकता है, कार चलाते समय अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया हो। इसके बाद उन्होंने कार रोकी हो। यहां वह किसी से मदद भी नहीं मांग पाए और उनकी मौत हो गई।

रोहित गिरवाल ड्राइवर नहीं रखते थे, खुद ही अपनी SUV चलाते थे। सुबह 11 बजे उनकी पत्नी खाने के टिफिन के लिए फोन भी कर रहीं थीं, लेकिन फोन नहीं उठा। ऑफिस न पहुंचने पर जीएसटी अधिकारियों की ओर से भी फोन लगाए गए कि साहब कहां रह गए लेकिन फोन नहीं उठा। एक अधीनस्थ को रोहित गिरवाल ने घर से टिफिन लाने के लिए भी कहा था और वह साहब के कहने पर टिफिन भी ले आया था।

Back to top button