
अपने प्रेमी से कराया बेटी का दुष्कर्म, अदालत ने मां और प्रेमी को सुनाई 180 साल की कैद। केरल के मंजेरी से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पूरे राज्य को झकझोर दिया है। यहां एक महिला ने अपनी ही 12 वर्षीय बेटी की अस्मिता को रौंदने की इजाजत अपने प्रेमी को दी। इस घृणित अप के लिए विशेष पोक्सो अदालत ने मंगलवार को महिला और उसके प्रेमी को 180 साल की सजा सुनाई।
बेटी को बीयर पिलाकर करवाती थी दुष्कर्म
महिला की 12 वर्षीय बेटी के साथ बार-बार दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न करने के आरोप में प्रत्येक पर 11.7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। महिला पर आरोप है कि वह अपने बेटी को बीयर पिलाती थी और जब वह नशे में हो जाती थी तो अपने प्रेमी से उसका दुष्कर्म कराती थी।







