katniमध्यप्रदेश

दैनिक स्वतंत्रमत भव्य गरबा 2025 महोत्सव 27 व 28 सितंबर को गुजरात के प्रसिद्ध राधे कृष्णा द्रूप द्वारा दिया जा रहा गरबा प्रशिक्षण

दैनिक स्वतंत्रमत भव्य गरबा 2025 महोत्सव 27 व 28 सितंबर को गुजरात के प्रसिद्ध राधे कृष्णा द्रूप द्वारा दिया जा रहा गरबा प्रशिक्ष

कटनी – स्वतंत्र मत गरबा उत्सव 17 सितम्बर को राहुल बाग प्रांगण में मां अंबे जी की स्थापना कर, ज्योत जलाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण पप्पू बजाज,
आशीष सोनी, शुभम जैन, दीपेंद्र मिश्रा स्वतंत्र मत गरबा के पदाधिकारी मुख्य आयोजक संजय गुप्ता, आयोजक विकास गुप्ता, मेहुल मित्तल, रवि राय, दर्शन गुप्ता, संतोष गुप्ता, गणेश गुप्ता, अरविंद गुप्ता, संजोग गुप्ता, सौरभ अहिरवार, आलोक सोनी, मुरली सिंह, अमित मनहर, प्रियांशु, उदय मिश्र, अचिंत, काजल गुप्ता, उन्नति, वंशिका गुप्ता, हर्षिता शुक्ला, धैर्य ताम्रकार, अवि सोनी। गरबा प्रभारी नीतू गुप्ता, प्रीति सेन, प्रियंका गुप्ता, प्रशिक्षण प्रभारी अनामिका मिश्रा, स्वाति पाठक, रीता गुप्ता, बबीता गुप्ता, शालिनी गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, शोभा राय, निशा तिवारी, आर्या गुप्ता, आशी गुप्ता, खुशी दहिया, रश्मि यादव, प्रथा सेंधिया, मानसी बर्मन, संदीप रजक, वैशाली काटे, श्रीति रजक, वेद, आरुषि, ओशिका सभी ने शामिल होकर, मां अंबे जी की आरती की और सभी ट्रेनर्स, एवं बच्चों द्वारा गरबा का प्रशिक्षण शुरू किया गया। प्रसाद एवं स्वलपाहार के साथ कार्यक्रम की आगे की रूपरेखा तैयार की गई। बड़ी संख्या में गरबा प्रशिक्षण के दो केंद्र चलाए रहे हैं। पहला प्रशिक्षण केंद्र सिंधु झूलेलाल भवन सरस्वती स्कूल के आगे, दूसरा राहुल बाग में फन एंड फिटनेस जिम के पास लगातार 18 सितंबर से प्रशिक्षण शुरू किया गया है। इसमें बच्चों की, महिलाओं की, युवक, युवतियों की अधिक से अधिक संख्या के साथ गरबा 27-28 सितंबर को फाइनल राहुल बाग में भव्य तैयारियों के साथ संपन्न होगा।

Back to top button