FEATUREDLatestराष्ट्रीयव्यापार

Cryptocurrency Trading Ghotala: क्रिप्टोकरंसी के बाद हिमाचल के मंडी से 210 करोड़ का फॉरेक्स ट्रेडिंग घोटाला सामने, 2 लोग गिरफ्तार

Cryptocurrency Trading Ghotala: क्रिप्टोकरंसी के बाद हिमाचल के मंडी से 210 करोड़ का फॉरेक्स ट्रेडिंग घोटाला सामने, 2 लोग गिरफ्तार, क्रिप्टोकरंसी के बाद अब हिमाचल से जुड़ा 210 करोड़ का फॉरेक्स ट्रेडिंग घोटाला सामने आया है, जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है,  क्रिप्टोकरंसी के बाद हिमाचल से जुड़ा 210 करोड़ का फॉरेक्स ट्रेडिंग घोटाला सामने आया है. धोखाधड़ी का यह नेटवर्क हिमाचल पंजाब, गोवा, चंडीगढ़ हरियाणा, दिल्ली,और गुजरात में फैला हुआ है. जिसमें में लाखों लोगों के साथ ठगी हुई है.

 

देश में नहीं चलेगी बिटकॉइन जैसी करेंसी

Faridkot: पराली जलाने को लेकर फरीदकोट में पुलिस प्रशासन ने किसानों के खिलाफ उठाए सख्त कदम

cryptocurrency : एक झटके में बनाया अमीर, फिर कर दिया कंगाल, अनजान क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के समय ये बातें रखें ध्यान

शिकायतों के आधार पर मंडी पुलिस ने गहनता से मामले में जांच करना शुरू किया और इस घोटाले में मंडी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक आरोपी देश छोड़ने की फिराक में था और पुलिस ने इस आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से दबोचा है और नागचला और जीरकपुर में बिना लाइसेंस से चल रही क्यूएफएक्स ट्रेड कंपनी के दफ्तरों को भी सील कर दिया है.

cryptocurrncy

Cryptocurrency News: क्रिप्टोकरेंसी के लेनदेन पर हो सकती है डेढ़ साल की जेल, बिना वारंट गिरफ्तारी का बनेगा कानून, विज्ञापन पर भी रोक

 

ये जानकारी पुलिस अधीक्षक सौम्या ने आज मंडी में प्रेस वार्ता के दौरान दी. इसके साथ उन्होंने कहा कि फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम से कई लोगों को ठगा गया है, पुलिस की करवाई के बाद 30 लाख रुपये आरोपियों के अकाउंट से सीज किए हैं.

 

SP ने कहा कि मुख्य आरोपी तक पहुंचने के लिए इस मामले में आगे की जांच जांच चल रही है और बड़ी संख्या में लोग ठगी का शिकार हुए हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक मुनाफे के चक्कर में इस तरह निवेश करने से बचें.

Back to top button