Latest

बीना-कटनी रेलखंड के असलाना-पथरिया और पथरिया-गणेशगंज स्टेशन के बीच नवनिर्मित तीसरी रेललाइन पर 120 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ी सीआरएस स्पेशल ट्रेन, सफल रहा परीक्षण, निरीक्षण के बाद मिली ट्रेनों के परिचालन की अनुमति

कटनीYASHBHARAT.COM)। बीना-कटनी रेलखंड पर तीसरी लाइन परियोजना के तहत असलाना-पथरिया और पथरिया-गणेशगंज स्टेशन के बीच 6 जनवरी को मध्य वृत(मुंबई) के रेल संरक्षा आयुक्त मनोज अरोरा द्वारा सघन निरीक्षण किया गया। रेलवे सुरक्षा आयुक्त(सीआरएस) का यह निरीक्षण सफल रहा। ट्रैक की गुणवत्ता और तकनीकी मानकों की जांच के बाद सीआरएस टीम ने इस रेलखंड पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों के संचालन की अनुमति दे दी है। निरीक्षण के बाद ट्रैक पर विशेष सीआरएस ट्रेन चलाकर स्पीड ट्रायल किया गया। करीब 42 मिनट तक चले इस इंस्पेक्शन और स्पीड ट्रायल के दौरान डीआरएम सहित सीनियर सेक्शन के सभी विभाग प्रमुख मौजूद रहे। वहीं असलाना, पथरिया और गणेशगंज स्टेशन की टीम भी अधिकारियों की आवभगत और व्यवस्थाओं में जुटी रही। गौरतलब है कि रेलवे नई परियोजनाओं के अंर्तगत अधोसरंचना निर्माण कार्यो को गति प्रदान के लिए कृतसंल्कपित है। पश्चिम मध्य रेल में भी न्यू रेललाईन, दोहरीकरण एवं तिहरीकरण जैसे विभिन्न अधोसंरचना के निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निरंतर प्रयास जारी है। इसी कड़ी में अधोसरंचनात्मक रेल परियोजनाओं को महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के सतत निगरानी में तेज गति के साथ किया जा रहा है। जिसके चलते नवनिर्मित थर्ड लाइन सेक्शन पथरिया से असलाना के मध्य कमीशनिंग के उद्देश्य से मध्य वृत(मुंबई) के रेल संरक्षा आयुक्त मनोज अरोरा द्वारा 6 जनवरी मंगलवार को सघन निरीक्षण किया गया। नवनिर्मित थर्ड लाइन पथरिया से असलाना तक लगभग 14 किमी के ट्रैक का रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पॉइंट एंड क्रॉसिंग, टंग रेल की हाउसिंग, ब्रिज लेआउट की ड्राइंग, गर्डर एवं ब्रिज और रेलवे मानक मापदण्ड पर आधारित स्पान का अवलोकन, ब्रिज के बेरिंग, प्लेट, चैनल स्लीपर, बैलास्ट, स्लीपर, ग्लूड जॉइंट, ट्रॉली घर, कुशन, इंप्रूव्ड एसइजे, ओएचई लाइन, चेयरप्लेट, कर्व (गोलाई) एवं समपार फाटक इत्यादि का गहनता से परीक्षण किया। इसके पश्चात संरक्षा की दृष्टि से नवनिर्मित रेल लाइन का रेल संरक्षा आयुक्त ने असलाना-पथरिया-गणेशगंज सेक्शन में अधिकतम 120 किमी/घंटा की गति से सफल स्पीड ट्रायल किया। इस निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एम.एस.हाश्मी एवं निर्माण विभाग और अन्य संरक्षा संबंधी विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ जबलपुर मंडल से मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा एवं वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय), वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, सीनियर डीईई (टीआरडी) सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार सीआरएस का निरीक्षक सफल होने के बाद कटनी-बीना रेलखंड पर ट्रेनों के संचालन में गति और क्षमता दोनों में सुधार होगा, जिससे यात्रियों के साथ-साथ माल परिवहन को भी लाभ मिलेगा।

Back to top button