katniमध्यप्रदेश

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें पार्षद दल के साथ कटाए घाट रिवर फ्रंट कार्य का लिया जायजा, निरीक्षण में गुणवत्ता से समझौता, तकनीकी मानकों की अनदेखी पर नाराजगी व्यक्त की

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें पार्षद दल के साथ कटाए घाट रिवर फ्रंट कार्य का लिया जायजा, निरीक्षण में गुणवत्ता से समझौता, तकनीकी मानकों की अनदेखी पर नाराजगी व्यक्त क

कटाए घाट रिवर फ्रंट कार्य में अनियमितता, जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं – मनीष पाठक

कटनी  -निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक नें पार्षद दल की उपस्थिति में कटाए घाट पर निर्माणाधीन रिवर फ्रंट परियोजना का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य में व्यापक स्तर पर लापरवाही, तकनीकी अनियमितताएं एवं मानकों की अवहेलना सामने आई, जिस पर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक नें नाराजगी व्यक्त की।

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें जानकारी देते हुए बताया कि,“कटाए घाट स्थित रिवर फ्रंट निर्माण कार्य में जिस प्रकार की लापरवाही, अनियमितता और गुणवत्ता में समझौता सामने आया है, वह अत्यंत निंदनीय है। जनता के पैसे से चल रही इस परियोजना में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आईं लापरवाही और अनियमितताएं-
कॉलम निर्माण में तकनीकी त्रुटि,सरिया कॉलम से बाहर पाई गईः
श्री पाठक के अनुसार निर्माणाधीन संरचना की कॉलम में सरिया नियमानुसार समाहित न होकर कॉलम की बाहरी सतह से बाहर निकली हुई पाई गई, जो न केवल इंजीनियरिंग मानकों का घोर उल्लंघन है, बल्कि संरचना की स्थायित्व और सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। यह स्थिति भविष्य में गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है।

पीचिंग कार्य की गुणवत्ता अत्यंत निम्न,एक ही वर्षा में पत्थरों का धसकनाः
निगम अध्यक्ष मनीष पाठक नें कहा कि रिवर फ्रंट के किनारों पर किए गए पीचिंग कार्य में प्रयुक्त पत्थर एक ही वर्षा में अपनी जगह से उखड़ गए, जिससे कार्य की गुणवत्ता व निर्माण सामग्री की मजबूती पर संदेह उत्पन्न होता है। यह कार्यदायी एजेंसी द्वारा किए गए निर्माण की सतहीता को उजागर करता है।

बेस की ढलाई के दौरान तकनीकी निगरानी का पूर्ण अभावः
श्री पाठक के अनुसार निरीक्षण के समय पाया गया कि बेस की ढलाई जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य के दौरान ना तो नगर निगम का कोई इंजीनियर स्थल पर उपस्थित था, और ना ही कार्यदायी एजेंसी का कोई तकनीकी प्रतिनिधि। इस स्तर की गैर-मौजूदगी से कार्य की गुणवत्ता की जांच और नियंत्रण न होना एक गंभीर प्रशासनिक लापरवाही मानी जाती है।

सागौन के पेड़ों की कटाई पर अस्पष्टता सुपरवाइजर नहीं दे सका उत्तरः
श्री पाठक नें निरीक्षण स्थल पर सागौन जैसे संरक्षित वृक्षों की कटाई देखी गई। जब इस विषय में संबंधित सुपरवाइजर से अनुमति अथवा वैध प्रक्रिया की जानकारी मांगी गई, तो वह कोई स्पष्ट या दस्तावेजित उत्तर देने में असमर्थ रहा। इससे स्पष्ट होता है कि या तो अनुमति के बिना वृक्षों की कटाई की गई, अथवा पर्यावरणीय नियमों की घोर अनदेखी की गई है।

निर्माणाधीन बेस की भौतिक जांच स्थल पर तत्काल मापः
निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें स्थल पर डाले जा रहे बेस की मोटाई, चौड़ाई और लेवल की तत्काल माप कराई जिसमें पाया गया कि कई स्थानों पर मानक से कम मोटाई और असमान सतह पाई गई। यह दर्शाता है कि निर्माण कार्य बिना समुचित निगरानी और गुणवत्ता नियंत्रण के किया जा रहा है।

कार्य स्थल की स्वच्छता एवं सुरक्षा मानकों की अनदेखीः
निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें जानकारी दी कि निर्माण स्थल पर कार्यरत श्रमिकों के लिए न तो पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए थे, और न ही साइट पर समुचित बैरिकेडिंग या चेतावनी संकेत लगे थे। यह सुरक्षा मानकों की सीधी अनदेखी है, जो किसी भी समय दुर्घटना का कारण बन सकती है।
इस समस्त स्थिति पर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने कार्यदायी एजेंसी के सुपरवाइजर पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को तत्काल बंद करा दिया है ।

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें कहा कि,“जनहित के कार्यों में इस प्रकार की लापरवाही किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है यह न केवल सरकारी धन का दुरुपयोग है, बल्कि जनता के विश्वास के साथ सीधा खिलवाड़ है।

निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर फटकार लगाते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि समस्त कार्यों की गुणवत्ता जांच के लिए तृतीय पक्ष (थर्ड पार्टी ऑडिट) से मूल्यांकन कराया जाए तथा आगामी निरीक्षण तक समस्त कार्य रोक दिए जाएं। नगर निगम जनता के प्रति जवाबदेह है और किसी भी स्तर पर कार्य में अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान सर्व श्री शशिकांत तिवारी सदस्य जिला योजना समिति,राजेष भास्कर,ओम प्रकाष बल्ली सोनी संबंधित एजेंसी के सुपरवाईजर राजू तिवारी की उपस्थिति रही ।

Back to top button