धार की भोजशाला में विवाद: मां वाग्देवी का कटआउट जब्त, हिंदू समाज ने ASI पर पक्षपात का आरोप लगाया
धार की भोजशाला में विवाद: मां वाग्देवी का कटआउट जब्त, हिंदू समाज ने ASI पर पक्षपात का आरोप लगाया

धार की भोजशाला में विवाद: मां वाग्देवी का कटआउट जब्त, हिंदू समाज ने ASI पर पक्षपात का आरोप लगाया। धार की भोजशाला में मंगलवार को हिंदू समाज के नियमित ‘सत्याग्रह’ के दौरान उस समय विवाद की स्थिति बन गई, जब परंपरागत तैल चित्र की जगह मां वाग्देवी का फाइबर से बना कटआउट ले जाने पर एएसआई के अधिकारियों ने आपत्ति जताई और कटआउट जब्त कर लिया।
धार की भोजशाला में विवाद: मां वाग्देवी का कटआउट जब्त, हिंदू समाज ने ASI पर पक्षपात का आरोप लगाया
अधिकारियों का तर्क था कि परिसर में कोई नई वस्तु नहीं ले जाई जा सकती, जबकि हिंदू पक्ष ने इसे परंपरा का हिस्सा बताते हुए गर्भगृह में ले जाकर पूजा करने की कोशिश की।
विवाद बढ़ने पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया और कटआउट थाने में सुरक्षित रखवा दिया। पहली बार मां वाग्देवी के चित्र के बिना ‘सत्याग्रह’ होने से नाराज हिंदू समाज ने भोजशाला परिसर में नारेबाजी की और बाहर आकर प्रशासन व एएसआई पर पक्षपात के आरोप लगाए। हिंदू पक्ष का कहना है कि परिसर में दरगाह पर रंगरोगन और पेड़ कटने जैसे काम हो रहे हैं, जबकि सिर्फ तस्वीर बदलने पर ही उन्हें रोका जा रहा है।







