यशभारत डॉट कॉम News: मच्छरों पर नियंत्रण हेतु बड़े पैमाने पर प्रारंभ हुआ फागिंग मशीन से छिड़काव अभियान

यशभारत डॉट कॉम News कटनी। नगर निगम द्वारा महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे के निर्देशानुसार वर्तमान मौसम को देखते हुए मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम और आम नागरिकों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से नगर में बड़े पैमाने पर फागिंग मशीनों के माध्यम से रासायनिक धुंआ छोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है।
इन मार्गों में चला अभियान
इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम द्वारा गठित सायंकालीन टीम द्वारा व्हीकल माउंटेन फॉगिंग मशीन एवं पोर्टेबल फागिंग मशीन के माध्यम से फॉगिंग कार्य कराया जा रहा है। अभियान के तहत शनिवार रात्रि को मिशन चोक, सुभाष चौक, शासकीय चिकित्सालय पहुंच मार्ग एवं शासकीय चिकित्सालय के अंदर, शेर चोक, झंडा बाजार, गोल बाजार, घंटाघर मार्ग, चांडक चौक , आजाद चौक, शहीद द्वार, गर्ग चौराहा, स्टेशन रोड, सिविल लाइन गणेश चोक, माई नदी मार्ग एवं विभिन्न गली, पुराना आई टी आई कार्यालय सहित नगर के अन्य स्थलों में भी फॉगिंग मशीन से रासायनिक धुंआ छोड़कर मच्छरों से राहत प्रदान करने का कार्य किया गया।
जनजागरुकता के करें प्रयास
महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे ने फागिंग मशीन से छिड़काव कार्य के साथ-साथ आम जनमानस को मच्छर जनित बीमारियों के बचाव हेतु आवश्यक उपाय संबंधी जन जागरूकता फैलाने तथा घरों के आस पास एवं परिसरों में स्वच्छता का वातावरण बनाए रखने संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार करने की कार्यवाही करने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।