
कटनी।बोर्ड रिजल्ट सुधार को लेकर कलेक्टर तिवारी की बड़ी पहल, ‘सक्सेस 3.0’ 23 दिसंबर से लागूजिले में बोर्ड परीक्षा परिणामों की गुणवत्ता बढ़ाने और प्रदेश की प्रवीण सूची में विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने एक अभिनव पहल की शुरूआत की है।
बोर्ड रिजल्ट सुधार को लेकर कलेक्टर तिवारी की बड़ी पहल, ‘सक्सेस 3.0’ 23 दिसंबर से लागू
कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर सत्र 2025-26 के लिए हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में ‘सक्सेस 3.0’ कार्यक्रम 23 दिसंबर से लागू किया जा रहा है।
इस संबंध में जिले के सभी शासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
कार्यक्रम का संचालन ऐसे होगा
- प्रतिदिन प्रत्येक विषय के 10 प्रश्न–उत्तर तैयार कर कटनी प्रिंसिपल व्हाट्सऐप ग्रुप में भेजे जाएंगे
- विषय शिक्षक इन्हें विद्यार्थियों के समूह में साझा करेंगे
- विद्यार्थी इन प्रश्न–उत्तरों को कॉपियों में लिखकर जमा करेंगे
- जो विद्यार्थी नहीं लिखते, उन्हें कक्षा अवधि में लिखवाया जाएगा
- शिक्षक अगले दिन प्राप्त प्रश्नों को सभी विद्यार्थियों से पूछेंगे
- बनायी गई उत्तर पुस्तिकाओं की जांच और रेंडम चेकिंग की जाएगी
- सप्ताह में एक दिन प्रत्येक विषय का टेस्ट लेकर रिकार्ड रखा जाएगा
- अर्धवार्षिक परीक्षा में कमजोर विद्यार्थियों की प्रतिदिन मॉनीटरिंग होगी और उन्हें प्रश्न–उत्तर याद कराए जाएंगे
सख्त मॉनीटरिंग और अनुशासनात्मक कार्रवाई
जारी निर्देशों में यह स्पष्ट किया गया है कि जिला एवं विकासखंड कार्यालय कार्यक्रम की सतत निगरानी करेंगे। यदि किसी विद्यालय में योजना का क्रियान्वयन संतोषजनक नहीं पाया गया, तो संबंधित शिक्षक तथा प्राचार्य के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।






