CM Mohan Yadav Spain Visit मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव स्पेन पहुंचे

CM Mohan Yadav Spain Visit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तीन दिवसीय दुबई दौरा खत्म कर आज स्पेन दौर के लिए पहुंच गए. स्पेन पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए सीएम मोहन ने 3 दिवसीय दुबई दौर को सकारात्मक बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की विभिन्न योजनाओं को लेकर दुबई में प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बैठक पॉजिटिव रही है.
दुबई दौरे को सकारात्मक बताते हुए कहा
तीन दिवसीय दुबई दौरे के बाद स्पेन पहुंचे मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने दुबई दौरे को सकारात्मक बताते हुए कहा कि दुबई में टूरिज्म, माइनिंग, फूड सहित अन्य कई सेक्टर में अच्छा स्कोप मिले है. उन्होंने कहा कि आशा है स्पेन का दौरा भी ऐसा साबित हो.
तीन दिवसीय दुबई दौरा खत्म कर स्पेन पहुंचे सीएम मोहन
सीएम मोहन अपने 8 दिवसीय विदेश यात्रा के तीसरे दिन स्पेन पहुंचे हैं. दुबई दौर के तीसरे दिन मुख्यमंत्री ने दुबई में डीपी वर्ल्ड के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और भारत मार्ट का दौरा किया. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दुबई की शक्ति को पहचाना और वर्ष 2015 से इसे वैश्विक व्यापार के एक नए द्वार के रूप में स्थापित करने का कार्य किया.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ससुर और विद्या भारती के पूर्व संगठन मंत्री ब्रह्मदीन यादव का निधन
OMG सीएम राइज स्कूल सांदीपनि विद्यालय के प्राचार्य ने शौचालय में लगवाया सीसीटीवी कैमरा, हो गए निलंबित