धर्मFEATUREDLatest

Christmas 2025 Gift Guide: हर उम्र के लिए परफेक्ट गिफ्ट आइडियाज – बच्चों से कपल्स तक

Christmas 2025 Gift Guide: हर उम्र के लिए परफेक्ट गिफ्ट आइडियाज – बच्चों से कपल्स तक

Christmas 2025 Gift Guide: हर उम्र के लिए परफेक्ट गिफ्ट आइडियाज – बच्चों से कपल्स तक। क्रिश्चियन लोगों का सबसे बड़ा त्योहार क्रिसमस 25 दिसंबर को दुनियाभर में धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है.इस दिन हमारे देश में भी काफी रौनक देखने को मिलती है।

Skin Care Secrets: सिर्फ राइस वॉटर नहीं, ये चीजें बनाएं आपकी त्वचा को ग्लॉसी और हेल्दी

Christmas 2025 Gift Guide: हर उम्र के लिए परफेक्ट गिफ्ट आइडियाज – बच्चों से कपल्स तक

इस फेस्टिवल पर लोग चर्च में जाकर प्रेयर करने के साथ ही घर पर पार्टी ऑर्गेनाइज करते हैं और केक कटिंग की जाती है. हर किसी को क्रिसमस पर अपने सांता का इंतजार होता है. दरअसल इस दिन लोग गिफ्ट्स देते हैं, क्योंकि बहुत पुराने वक्त से सांता के गिफ्ट ट्रेडिशन को फॉलो किया जाता रहा है. अगर आप भी इस बार किसी के सांता बनना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके काफी काम का है, क्योंकि इसमें हम बताएंगे आपको बच्चों से लेकर बुजुर्गों और कपल्स तक के लिए किस तरह के तोहफे देना बेस्ट रहेगा।

क्रिसमस का त्योहार ईसा मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. इसलिए प्रार्थना करने के साथ ही लोग खुशियां मनाते हैं. घर को डेकोरेट किया जाता है, क्रिसमस ट्री सजाया जाता है. केक कटिंग से लेकर इस दिन गिफ्ट देने की परंपरा है. तो चलिए देख लेते हैं कपल से लेकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए गिफ्ट के आइडिया.

बुजुर्गों के लिए गिफ्ट आइडिया

अगर आपके घर में बड़े-बुजुर्ग हैं तो आप उनको सपोर्टिव गिफ्ट दे सकते हैं जैसे ‘Talking Clock’. इससे उन्हें समय, तारीख आदि जानने में आसानी रहेगी, क्योंकि ये घड़ी बोलकर सारी चीजें बताती है. इसके अलावा आप उन्हें मेमोरी फ्रेम या पर्सनलाइज्ड पोटो एल्बम दे सकते हैं, जिसमें फैमिली की खूबसूरत मोमेंट्स हो. ये उनके लिए एक दिल छू लेने वाला तोहफा होगा. इसके अलावा बुजुर्गों के लिए डिजिटल रेडियो, एलेक्सा या गूगल होम जैसे इंटरैक्टिव स्पीकर, फुट मसाजर, योगा मैट और इससे जुड़ी एसेसरीज, पैडल एक्सरसाइजर, रेजिस्टेंस बैंड्स, डिजिटल फिटनेस ट्रैकर बैंड जैसी चीजें बढ़िया रहती हैं।

 

बच्चों के लिए गिफ्ट्स

अगर आपका बेबी बहुत छोटा है तो उसके लिए आप अपनी मनपसंद से कपड़े, खिलौने और बेबी केयर की चीजें गिफ्ट में ले सकते हैं. अगर आपका बच्चा ढाई साल से ज्यादा एज का है और स्कूल जाता है तो उसके लिए आप साइंस-बेस्ड DIY किट ले सकते हैं, जिससे बच्चे खेल-खेल में सीखेंगे भी. इसके अलावा उनके लिए टॉय स्मार्टफोन, जिसमें लर्निंग और इंटरैक्टिव गेम हो. म्यूजिकल टॉयज ले सकते हैं जैसे (जैसे टैम्बोरिन/शेकर), पज़ल्स और शेप सॉर्टर टॉयज सही रहते हैं जो बच्चे की थिंकिंग पावर को बढ़ाने में हेल्फुल हैं. इसके अलावा आप बच्चों के लिए आर्ट और क्राफ्ट के लिए कॉम्बो सेट खरीद सकते हैं. सबसे बेस्ट चीज है कि आपका बच्चा लंबे समय से अगर किसी गिफ्ट के लिए जिद कर रहा है तो वो अपने बजट के मुताबिक दिला सकते हैं.

कपल्स के लिए गिफ्ट

अगर आप कपल के लिए गिफ्ट ले रहे हैं या फिर आप अपने लव वन के लिए गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप कपल रिंग सेट ले सकते हैं. उनके लिए सिल्वर या गोल्ड का एक प्यारा ब्रेसलेट और रिंग खरीद सकते हैं. नाम और फोटो वाला पर्सनलाइज्ड नेकलेस, पेंडेंट ले सकते हैं. इसके अलावा स्पा डे, कूपन मसाज वाउचर, कुकिंग, डांस या आर्ट क्लास की वर्कशॉप के वाउचर, एक डाइट-नाइट बॉक्स यानी जिसमें मूवी, स्नैक्स और फन हो. कस्टम फोटो एल्बम या डिजिटल फोटो फ्रेम भी एक बढ़िया गिफ्ट आइडिया है. इसके अलावा आप DIY लव नोट बॉक्स के जरिए आप अपने रिश्ते की कहानी को छोटे-छोटे हिस्सों में कह सकते हैं. हीटेड ब्लैंकेट फॉर कपल्स, सेंटेड कैंडल सेट, वाइन एक्सेसरीज जैसी चीजें भी बेस्ट रहती हैं.

Back to top button