katniमध्यप्रदेश

अवैध शराब व्यापारी पर चौकी सिलौडी थाना ढीमरखेडा पुलिस की कार्यवाही

...

अवैध शराब व्यापारी पर चौकी सिलौडी थाना ढीमरखेडा पुलिस की कार्यवाह

कटनी -पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी अभिजीत रंजन द्वारा नशे पर अंकुश लगाने तथा नशे के कारोबार करने वालो पर सख्त कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था,उक्त आदेश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया व अनुविभागीय अधिकारी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ढीमरखेडा के नेतृत्व दिनांक 15.10.24 को 34(2) आबकारी एक्ट के तहत 57.6 लीटर शराब के साथ दो व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

 

घटना का सक्षिप्त विवरण थाना ढीमरखेडा में दिनांक 14.10.24 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम दशरमन राज ढावा के सामने बहादुर चक्रवर्ती के खेत में भारी मात्रा में अवैध शराब लिये अभिषेक लोधी पिता रमेश लोधी उम्र 25 साल निवासी ग्राम दशरमन का अपने साथ के साथ शिवम उर्फ बंटा उर्फ सौरभ तिवारी विक्रय के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहे है। उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी दिनेश करोसिया एवं उनकी टीम ने रेड कार्यवाही की जो अभिषेक लोधी एंव शिवम तिवारी मुखबिर के बताये अनुसार पते पर मिले जिनके कब्जे से गोवा के 35 पाव, 35 पाव रम, एवं देसी प्लेन 250 पाव कुल 57 लीटर शराब किमती 41000/- रूपये की जप्त कर आरोपी अभिषेक लोधी एवं शिवम तिवारी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

 

इसे भी पढ़ें-  पटवारा मे अवैध उत्तखनन कर रहे जेसीबी हाइवा को कुठला पुलिस ने दबोचा

पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका थाना प्रभारी ढीमरखेडा मो. शाहिद,उनि दिनेश कोरसिया, प्र.आर अतुल शर्मा, प्र आर मंलग विश्वकर्मा, आर, अमित शुक्ला, आर. धर्मवीर सिंह की आरोपी को गिरफतार करने में विशेष योगदान रहा

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button