katni railway station में चलाया गया बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान
रेलवे स्टेशन में चलाया गया बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान

कटनी (19 जुलाई) – katni railway station में चलाया गया बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम एवं जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। अभियान अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल कल्याण समिति कटनी, विशेष किशोर पुलिस इकाई, आर. पी. एफ. एवं अशासकीय संस्थाओ के प्रतिनिधियों की संयुक्त टीम द्वारा कटनी एवं मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर रेस्क्यू एवं जागरूकता की कार्यवाही की गई।
बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया
अभियान के दौरान 5 बच्चों को रेस्क्यू किया गया। जिन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिससे उन्हें पुनः शिक्षा से जोड़े जाने और पुनर्वास की कार्यवाही की जा सके। साथ ही यात्रीगणों एवं वेंडर्स को जागरूक किया गया कि बाल भिक्षावृत्ति अपराध है, बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा दें। यदि कोई बच्चा स्टेशन परिसर या आस-पास भिक्षावृत्ति करता हुआ मिलता है, तो इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, आर. पी. एफ., विशेष किशोर पुलिस इकाई कटनी ,जिला बाल संरक्षण इकाई या बाल कल्याण समिति को दें।
अभियान अंतर्गत संयुक्त टीम में योगेश सिंह बघेल अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, दुर्गेश मरैया सदस्य बाल कल्याण समिति कटनी, वनश्री कुर्वेती सहायक संचालक, मनीष तिवारी, अजय दुबे, शैलजा पाण्डेय, महिला एवं बाल विकास विभाग, मुकेश परोहा, विशेष किशोर पुलिस इकाई कटनी, आर.पी.एफ., देवेंद्र गुप्ता, विक्टर, आवाज़ संस्था, मिल्की झा, राजुल हज़ारी, संजय बाने, अमित, कृष्णा आदि की उपस्थिति रही।