Latestमध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ससुर और विद्या भारती के पूर्व संगठन मंत्री ब्रह्मदीन यादव का निधन

सुल्तानपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ससुर और विद्या भारती के पूर्व संगठन मंत्री ब्रह्मदीन यादव का मंगलवार को निधन हो गया। 98 वर्षीय ब्रह्मदीन यादव पिछले कुछ समय से सांस और पेट की तकलीफ से जूझ रहे थे। उनका इलाज सुल्तानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, जहां से उन्हें चार जुलाई को छुट्टी दे दी गई थी। मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली।

परिवार के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार रीवा में किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद भी उपस्थित रहेंगे। गौरतलब है कि ब्रह्मदीन यादव सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। वे लंबे समय तक विद्या भारती से जुड़े रहे और संगठन मंत्री के रूप में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। उनके निधन से परिवार समेत पूरे संगठन में शोक की लहर है।

संघ से रहे जुड़े, आंदोलन में बदला नाम
ब्रह्मदीन यादव का जीवन संघ से जुड़ाव और सामाजिक आंदोलनों से प्रेरित रहा। उनका मूल नाम ब्रह्मानंद था, लेकिन विद्यार्थी जीवन में आंदोलनों के दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने नाम बदलकर ब्रह्मदीन रख लिया था। उस दौर में आंदोलन से जुड़े होने के कारण पुलिस-प्रशासन ने उनकी पारिवारिक संपत्तियों पर भी कार्रवाई की थी। मुंबई में पढ़ाई पूरी करने के बाद वे नौकरी के लिए मध्य प्रदेश के रीवा आ गए थे।

1987 में प्रिंसिपल के पद से हुए थे सेवानिवृत्त
रीवा में उन्होंने एक राजकीय विद्यालय में शिक्षकीय जीवन की शुरुआत की और 1987 में प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुए। उनका परिवार मूल रूप से यूपी के अंबेडकरनगर जिले की भीटी तहसील के कोडड़ा डड़वा गांव का रहने वाला है।

Back to top button