जिला स्तरीय व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता में चड्डा ऑटोनॉमस कॉलेज का कब्जा

जिला स्तरीय व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता में चड्डा ऑटोनॉमस कॉलेज का कब्ज
कटनी-म.प्र. उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेण्डर अंतर्गत विगत दिवस शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेडा द्वारा व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता (पुरुष/महिला) का आयोजन किया गया। जिसमें पुरूष वर्ग में जिले के पांच महाविद्यालय की टीमों एवं महिला वर्ग में जिले की तीन महाविद्यालयों की टीम ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कटनी आर्टस एण्ड कॉमर्स ऑटोनॉमस कॉलेज के छात्र/छात्राओं द्वारा शानदार प्रदर्शन प्रदर्शन करते हुए पुरूष वर्ग में विजेता की ट्राफी एवं महिला वर्ग में उपविजेता की ट्राफी अपने नाम की। विजेता एवं उप विजेता टीम को ढीमरखेड़ा महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा ट्राफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। उक्त व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु टीम के साथ महाविद्यालय खेल प्रभारी मुकेश गुप्ता, डॉ. शैलेन्द्र वर्मा के साथ पुरूष वर्ग के खिलाड़ी आदित्य यादव, उत्कर्ष पाण्डेय, पृथ्वी सिंह राणा, साहिल पटेल, निवेश यादव, आयुष विश्वकर्मा, आशीष नागदेव, कृष्ण कुमार, शिवम तिवारी, समर सचदेव एवं महिला वर्ग की खिलाड़ी साक्षी चौबे, दीपिका त्रिपाठी, दीक्षा केसवानी, सुपूजिता, रिमझिम कुमारी, सान्या सिंह बघेल, माहीनूर सिद्धकी द्वारा भाग लिया गया।
उक्त प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं के शानदार प्रदर्शन एवं प्रतिवर्ष की भांति ट्राफी पर अपना कब्जा बरकरार रखने पर चड्डा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के डायरेक्टर देवाशीष चड्डा एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जय चड्डा ने सभी बधाई दी।







