Latest

मोदी सरकार के राज में सीजीएसटी की शटर बंद कारवाई, विमल गुटखा के थोक डीलर के यहां अपारदर्शी जांच 

कटनी(YASHBHARAT.COM)। सीजीएसटी की टीम आज सुभाष चौक स्थित विमल गुटखा के यहां जांच करने पहुंची लेकिन कार्रवाई शटर बंद करके अपारदर्शी तरीके से की गई जबकि मोदी सरकार के राज में सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी तक पारदर्शिता के साथ कारवाई करते हैं। कारवाई के दौरान मीडिया के लोग भी कवरेज के लिए पहुंचे लेकिन कारवाई में शामिल सीजीएसटी के अधिकारियों ने शटर नहीं खोली। जिससे यह प्रतीत होता है कि सीजीएसटी कारवाई करने नहीं बल्कि विमल गुटखा कारोबारी से सांठगांठ करने पहुंचे थे क्योंकि एसा अक्सर देखा जाता है सीजीएसटी और जीएसटी कारोबारियों के यहां करने तो पहुंचते हैं लेकिन फिर उसके बाद हुआ क्या यह सब पत्ता नहीं चलता। इसलिए न केवल कारवाई पारदर्शी होनी चाहिए बल्कि कारवाई के बाद कारोबारियों के यहां क्या गलत पाया गया कितना जुर्माना लगाया गया, यह भी प्रेस नोट के माध्यम से सार्वजनिक करना चाहिए।

Back to top button