katniमध्यप्रदेश

कैट के प्रदेश मंत्री तथा कटनी जिले के प्रभारी बने आशीष गुप्ता “बाबा”, बालमुकुंद गुप्ता जिलाध्यक्ष नियुक्त

कैट के प्रदेश मंत्री तथा कटनी जिले के प्रभारी बने आशीष गुप्ता “बाबा”, बालमुकुंद गुप्ता जिलाध्यक्ष नियुक्तकटनी। व्यापारियों के हितों के लिए सदैव सक्रिय संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) में नई नियुक्तियां की गई हैं। व्यापारियों लिए सदैव संघर्ष करने वाले तथा कई सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनो में सदैव सेवा भाव के साथ तत्पर भाई आशीष गुप्ता बाबा को प्रदेश मंत्री बनाया गया है। आपको बता दें कि श्री गुप्ता भाजपा के जिला मंत्री भी हैं। कैट के प्रदेश मंत्री के साथ उन्हें संगठन का जिला प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा श्री बालमुकुंद गुप्ता को कैट का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दोनों ही सदस्यों की सक्रियता को देखते हुए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के द्वारा उक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस नियुक्ति से कटनी जिले के व्यापारियों में हर्ष का माहौल है नियुक्ति के बाद श्री आशीष गुप्ता बाबा तथा श्री बालमुकुंद गुप्ता ने संयुक्त रूप से कैट संगठन के समस्त पदाधिकारियों तथा वरिष्ठजनो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विश्वास
दिलाया है कि सौंपे गये दायित्व का निर्वहन हर संभव रूप से किया जायेगा। व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु वे सदैव सक्रियता के साथ कार्य करते हुए उनके हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे। श्री गुप्ता ने CAIT कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी. सी. भरतिया जी, राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीण खंडेलवाल जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल जी, प्रदेश महामंत्री श्री राजीव खंडेलवाल जी एवं श्री गोविंद असाठी जी सहित सभी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Back to top button