माधवनगर में नाबालिग से करवाई जा रही थी शराब की तस्करी, 3 पर मामला दर्ज

कटनी(YASHBHARAT.COM)। माधवनगर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को पकड़ा है, जिससे अवैध रूप से शराब ढुलवाई जा रही थी। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी और मैनेजर सहित तीन लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार 18 जनवरी 2026 की दरमियानी रात (करीब 00:47 बजे) पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कलेक्टर बंगला लाइन के पीछे, अमकुही रोड झिंझरी क्षेत्र में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एक 16 वर्षीय किशोर (निवासी झर्रा टिकुरिया) को पकड़ा। तलाशी के दौरान नाबालिग के पास से एक नारंगी रंग की सोना सिक्का आटा की बोरी मिली। बोरी की जांच करने पर उसमें 44 पाव देशी प्लेन शराब बरामद हुई, जिसकी कुल कीमत 4400 रुपये आंकी गई है। जांच में सामने आया कि नाबालिग का उपयोग शराब तस्करी के लिए किया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में निम्नलिखित लोगों को आरोपी बनाया है:
महेन्द्र उर्फ लालू चौधरी (नाबालिग, निवासी भारत चौक झर्रा टिकुरिया)
सोनू राय (मैनेजर, निवासी बिलहरी)
नवीन (निवासी देवगवाँ)
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के साथ-साथ किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल व संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 78 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। धारा 78 विशेष रूप से बच्चों को अवैध गतिविधियों में संलिप्त करने या उनसे तस्करी कराने पर लगाई जाती है, जिसमें कड़ी सजा का प्रावधान है।







