katniमध्यप्रदेश

कोहरे की धुन्ध के चलते खड़े ट्रक में जा घुसी कार तीन घायल

कोहरे की धुन्ध के चलते खड़े ट्रक में जा घुसी कार तीन घाय

कटनी-मैहर से प्रयागराज् से लौटते समय झुकेही समीप खडे ट्रक में चार पहिया वाहन जा घुसी जिससे सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मिलीं जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के ठाणे मुंबई निवासी बादल सिंह और उदय सिंह मैहर माइन्स में कर्मचारी है जो कि प्रयागराज गए हुए थे तभी आज सुबह का मौसम खराब होने के चलते कोहरे के कारण रास्ता साफ़ ना दिखाई देने के कारण हादसा होना बताया जा रहा है घायलों एनएचआई द्वारा जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया

Back to top button