FEATUREDराष्ट्रीयव्यापार

Car बोले तो कार है कार: लो आ गई BMW X7, Audi Q8 और Volvo XC 90 के टक्कर की नई कार, कीमत 1.32 करोड़

Car बोले तो कार है कार: लो आ गई BMW X7, Audi Q8 और Volvo XC 90 के टक्कर की नई कार, कीमत 1.32 करोड़ मात्र है। मर्सिडीज बेंज ने फेसलिफ्टेड GLS लॉन्च के साथ अपने नए साल (2024) की शुरुआत की.

फ्लैगशिप एसयूवी का अपडेटेड वर्जन दो वेरिएंट्स- जीएलएस 450 और जीएलएस 450डी में पेश किया गया है, जिनकी कीमत क्रमशः 1.32 करोड़ रुपये और 1.37 करोड़ रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) है. वर्तमान पीढ़ी की जीएलएस के फेसलिफ़्टेड मॉडल को पिछले साल अप्रैल में ग्लोबली डेब्यू किया गया था.

नई मर्सिडीज जीएलएस के पावरट्रेन ऑप्शन

नई मर्सिडीज जीएलएस के साथ दो पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं. जीएलएस 450 वेरिएंट में 3.0-लीटर 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 375 bhp और 500 NM जनरेट करता है. वहीं, जीएलएस 450d में 3.0-लीटर 6-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 362 बीएचपी और 700 एनएम जनरेट करता है.

दोनों इंजनों को इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) के साथ नए 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है, जो ड्राइविंग कंडीशन्स की जरूरत के आधार पर एडिशनल पावर (20 बीएचपी) और टॉर्क (+200 एनएम) देता है. दोनों इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है. इनमें मर्सिडीज का 4मैटिक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी है.

एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव

फेसलिफ्टेड मर्सिडीज-बेंज जीएलएस के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं, जिनसे यह एसयूवी पहले के मुकाबले और ज्यादा अपीलिंग लगने लगी है. हालांकि, साइड प्रोफाइल लगभग पहले जैसी ही है. बाजार में इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स7, ऑडी क्यू8, वोल्वो एक्ससी 90 और लैंड रोवर डिस्कवरी जैसे फ्लैगशिप लक्जरी एसयूवी से होगा.

कलर ऑप्शन और कुछ फीचर्स 

2024 जीएलएस को 5 एक्सटीरियर पेंट स्कीम- ओब्सीडियन ब्लैक, पोलर व्हाइट और तीन नए कलर- सोडालाइट ब्लू, हाई-टेक सिल्वर और सेलेनाइट ग्रे के साथ पेश किया गया है. इसमें दो नए अपहोल्स्ट्री ऑप्शन- कैटालाना ब्राउन और बाहिया ब्राउन है. ट्विन स्क्रीन सेटअप अब एमबीयूएक्स ओएस के लेटेस्ट वर्जन पर चलता है.

भारत में जीएलएस केवल 7-सीटर लेआउट में मिलेगी, जिसमें बीच की रो में कैप्टन सीटों का ऑप्शन नहीं है. इसमें 5-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, 64-रंग एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

Back to top button